Monday, March 24, 2025

बुड्ढे क्रिकेटर को कपिल देव ने दिखाई औकात: कहा था हिंदी को ‘महिलाओं की भाषा’, वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान को गोली मारने की हाँक रहा था डींग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने योगराज सिंह के चौंकाने वाले बयान को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया है। दरअसल, युवराज सिंह के पिता योगराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह कपिल देव को गोली मारना चाहते थे। हालाँकि कपिल देव ने इन बयानों को कोई तवज्जो ही नहीं दी।

कपिल देव से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कौन है? किसकी बात कर रहे हो?” जब रिपोर्टर ने बताया कि युवराज के पिता योगराज सिंह की बात हो रही है, तो कपिल ने जवाब दिया, “अच्छा, और कुछ?” और आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इस दौरान दिलचस्प बात ये रही कि योगराज के पूछने पर कपिल कुछ नहीं बोले, जब युवराज सिंह का रेफरेंस दिया गया, तब जाकर उन्होंने रिएक्शन दिया।

बता दें कि योगराज ने खुलासा किया था कि टीम से बाहर किए जाने के बाद वह कपिल के घर पिस्टल लेकर गए थे, लेकिन कपिल की माँ को देखकर उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया।

गौरलतब है कि योगराज सिंह हमेशा विवादित बयान देते रहे हैं। महज 3 महीने के इंटरनेशनल क्रिकेटर रहे योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव समेत तमाम दिग्गजों पर बयानबाजी कर सुर्खियाँ बटोरी हैं, हाल ही में उन्होंने हिंदी को महिलाओं की भाषा करार देकर एक बार फिर से मीडिया का ध्यान खींचा है।