Wednesday, April 30, 2025

साक्षी मलिक के साथ हुई थी छेड़छाड़, महिला पहलवान ने विनेश-बजरंग को बताया था ‘स्वार्थी

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को लेकर कई दावे किए हैं। साक्षी मलिक ने अपनी आत्मकथा में बताया है कि आंदोलन के बाद विनेश और बजरंग के करीबी उनमें लालच भरने लगे थे।

साक्षी मलिक ने बताया कि उनके आंदोलन के बीच विनेश और बजरंग ट्रायल से छूट की माँग करने लगे थे, जिससे स्वार्थ झलकता था। उन्होंने यह भी कहा कि बबीता फोगाट यह चाहती थीं कि प्रदर्शन के बाद बृजभूषण शरण सिंह हट जाएँ और उनमें से कोई एक WFI का मुखिया बन जाए।

साक्षी मलिक ने यह भी खुलासा अपनी किताब ‘विटनेस’ में किया कि बचपन में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। उन्होंने छेड़छाड़ का आरोप अपने ट्यूशन टीचर पर लगाया है। उन्होंने कहा कि वह डरी रहती थीं लेकिन किसी को बता नहीं सकीं।