बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन के डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। वे ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। जायसवाल ने ये शानदार शतक छक्के के साथ पूरा किया, जो इस साल का उनका 35वाँ छक्का था। इससे उन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम के 2014 के रिकॉर्ड (33 छक्के) को पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह आक्रामक गेंदबाजी से शुरुआत की, लेकिन जायसवाल और केएल राहुल की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने 201 रन की साझेदारी की। राहुल ने भी अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन पारी खेली और 77 रन बनाए। हालांकि, 63 ओवर के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को राहत मिली जब मिशेल स्टार्क ने राहुल को आउट कर दिया।
खबर लिखे जाने तक भारत 282 रनों की बढ़त के साथ 236/1 पर खेल रहा है। जायसवाल 128* रन बनाकर पर क्रीज पर डटे हुए हैं और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा चुके हैं।