उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मुस्लिम युवक यासिर ने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम को गली दी, जिसका खामियाना उसने भुगतना पड़ा। इस हरकत के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यासिर नाम के युवक को पकड़ लिया।
हिंदू कार्यकर्ता यासिर को एक मंदिर में ले गए, जहाँ उसके माथे पर तिलक लगाया। यासिर को भगवान श्रीराम और हिंदू समुदाय से माफी माँगने को कहा गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें यासिर ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाता दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 17, 2025
जिला फतेहपुर में इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम को गाली देने वाले यासिर को हिंदू संगठनों ने पकड़ा। मंदिर में ले गए। माथे पर तिलक लगाया और माफी मंगवाई। pic.twitter.com/ij3Mupv9zS
वायरल वीडियो में यासिर कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ‘भैया हमने भगवान जी को गलती से गाली बक दी, अब कभी नहीं करेंगे भैया, हम माफ़ी माँगते हैं, ज़िंदगी में नहीं करेंगे ऐसी गलती।’ इसके बाद यासिर ने श्रीराम जी से माफी माँगते हुए कहा कि ‘भगवान माफ़ कर दो, जय श्रीराम।’
कार्यकर्ता के नाम पूछने पर मुस्लिम युवक ने अपना नाम ‘यासिर’ और अपनी बीवी का नाम ‘नगमा’ बताया।