Thursday, July 10, 2025

यासिर ने पहले भगवान राम को दी गाली, हिंदू संगठन ने पकड़ा तो गिड़गिड़ाया: बोला- ‘जय श्रीराम’, कार्यकर्ताओं ने मंदिर ले जाकर करवाया तिलक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मुस्लिम युवक यासिर ने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम को गली दी, जिसका खामियाना उसने भुगतना पड़ा। इस हरकत के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यासिर नाम के युवक को पकड़ लिया।

हिंदू कार्यकर्ता यासिर को एक मंदिर में ले गए, जहाँ उसके माथे पर तिलक लगाया। यासिर को भगवान श्रीराम और हिंदू समुदाय से माफी माँगने को कहा गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें यासिर ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाता दिख रहा है।

वायरल वीडियो में यासिर कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ‘भैया हमने भगवान जी को गलती से गाली बक दी, अब कभी नहीं करेंगे भैया, हम माफ़ी माँगते हैं, ज़िंदगी में नहीं करेंगे ऐसी गलती।’ इसके बाद यासिर ने श्रीराम जी से माफी माँगते हुए कहा कि ‘भगवान माफ़ कर दो, जय श्रीराम।’

कार्यकर्ता के नाम पूछने पर मुस्लिम युवक ने अपना नाम ‘यासिर’ और अपनी बीवी का नाम ‘नगमा’ बताया।