Monday, July 14, 2025

इजरायल ने यमन में उड़ाया हूती आतंकियों का ठिकानों, निशाना सीधा मिलिट्री चीफ मोहम्मद अल-घमारी पर लगाया: मौत की पुष्टि होना शेष

इजरायल और ईरान के बीच शनिवार (14 जून 2025) रात भी हवाई हमले जारी रहे। इसी बीच इजरायल ने ईरान के करीबी देश यमन पर भी हमला करने का दावा किया है। इसमें हूती फोर्स का मिलिट्री चीफ मोहम्मद अब्दुल करीम अल-घमारी को भी मार गिराने का दावा है। हालाँकि, इजरायल अधिकारियों (IDF) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, यमन की राजधानी सना में हूती अधिकारियों का आवासीय इमारत है। इस इमारत को भी इजरायल ने निशाना बनाकर मिसाइल दागे। माना जा रहा है कि इजरायल के हमले के वक्त हूती का मिलिट्री चीफ मोहम्मद अब्दुल करीम अल-घमारी इसी इमारत में अन्य हूती अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

वहीं, यमन ने कहा कि हमला उनके कमांड हेडक्वार्ट्स पर किया गया था। घटना के बाद ही इलाके में नाकाबंदी कर दी गई और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Ynet की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अब्दुल करीम अल-घमारी आतंकी संगठन में मिसाइल प्रोग्राम का हेड भी है। अल-घमारी ईरान में ट्रेनिंग लेकर आया है और यही व्यक्ति ईरान और हूथी के बीच संपर्क बनाकर रखता है। कहा जाता है कि ये सबसे खतरनाक है, अगर घमारी की मौत की पुष्टि हो जाती है तो हूतियो और ईरान दोनों के लिए बड़ा झटका साबित होगा।