इजरायल और ईरान के बीच शनिवार (14 जून 2025) रात भी हवाई हमले जारी रहे। इसी बीच इजरायल ने ईरान के करीबी देश यमन पर भी हमला करने का दावा किया है। इसमें हूती फोर्स का मिलिट्री चीफ मोहम्मद अब्दुल करीम अल-घमारी को भी मार गिराने का दावा है। हालाँकि, इजरायल अधिकारियों (IDF) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
The target of an assassination strike by the Israeli Air Force earlier in Houthi-controlled Yemen is reported to be Houthi Chief-of-Staff Muhammad Abd Al-Karim Al-Ghamari. pic.twitter.com/gekkXl5SSh
— OSINTdefender (@sentdefender) June 14, 2025
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, यमन की राजधानी सना में हूती अधिकारियों का आवासीय इमारत है। इस इमारत को भी इजरायल ने निशाना बनाकर मिसाइल दागे। माना जा रहा है कि इजरायल के हमले के वक्त हूती का मिलिट्री चीफ मोहम्मद अब्दुल करीम अल-घमारी इसी इमारत में अन्य हूती अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
वहीं, यमन ने कहा कि हमला उनके कमांड हेडक्वार्ट्स पर किया गया था। घटना के बाद ही इलाके में नाकाबंदी कर दी गई और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
Ynet की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अब्दुल करीम अल-घमारी आतंकी संगठन में मिसाइल प्रोग्राम का हेड भी है। अल-घमारी ईरान में ट्रेनिंग लेकर आया है और यही व्यक्ति ईरान और हूथी के बीच संपर्क बनाकर रखता है। कहा जाता है कि ये सबसे खतरनाक है, अगर घमारी की मौत की पुष्टि हो जाती है तो हूतियो और ईरान दोनों के लिए बड़ा झटका साबित होगा।