Monday, March 17, 2025

पूरे करियर में बनाए केवल 11 रन, पर दावा युवराज सिंह से बेहतर बल्लेबाज होने का: फेंकने में सबके ‘बाप’ निकले योगराज सिंह

पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट योगराज सिंह ने दावा किया है कि वो अपने बेटे और टीम इंडिया के धुरंधर रहे युवराज सिंह से बेहतर बल्लेबाज थे। हैरानी की बात ये है कि अपने करियर के 7 इंटरनेशनल (1 टेस्ट+6 वनडे) मैचों में योगराज सिंह सिर्फ 11 (टेस्ट में 5 की औसत से 10 रन, वनडे में 0.50 के एवरेज से सिर्फ 1 रन) ही रन बना पाए थे और वो खुद को युवराज सिंह से बेहतर बल्लेबाज बता रहे हैं।

योगराज सिंह ने एक पोडकास्ट में कहा, “मैं युवराज सिंह से बेहतर बल्लेबाज था। अगर युवराज सिंह ने अपने पिता यानी मेरे मुकाबले 10 प्रतिशत भी मेहनत की होती, तो महान क्रिकेटर बन सकते थे।” बता दें कि उन्होंने ये भी दावा किया था कि उन्होंने कपिल देव पर पिस्टल तान दी थी।

बता दें कि 2007 टी20I और 2011 विश्वकप विजेता टीम के अहम स्तंभ रहे युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने अपने करियर में 17 शतकों के साथ 11778 हजार रन बनाए और 148 विकेट भी लिए। वो 2011 के वर्ल्डकप में मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे। उन्होंने उस वर्ल्डकप में न सिर्फ 362 रन बनाए थे, बल्कि 15 विकेट भी लिए थे, जबकि उस समय वो कैंसर से भी जूझ रहे थे।