Thursday, February 27, 2025

1 साल में ही पाकिस्तान को क्रिकेट का चैंपियन बना देंगे युवराज सिंह के पप्पा: अब वसीम अकरम-शोएब अख्तर पर भड़के योगराज सिंह, कहा- मैं गया तो खड़ी कर दूँगा टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम उससे बाहर हो गई। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर और जावेद मियांदाद ने टीम की जमकर आलोचना की।

हालाँकि इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा कि वसीम और शोएब को शर्मिंदा होना चाहिए, जो अपनी टीम की बुराई कर रहे हैं। योगराज, जो युवराज सिंह के पिता हैं, ने कहा कि ये लोग कमेंट्री में पैसे कमाने के बजाय पाकिस्तान जाकर टीम को सुधारें।

योगराज ने चुनौती दी कि वो खुद पाकिस्तान जाएँगे और एक साल में टीम को वर्ल्ड कप जिताने लायक बना देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए मेहनत और जुनून चाहिए, जो उनके पास है। वो अपनी अकादमी में 12 घंटे काम करते हैं। योगराज ने ये भी कहा कि पूर्व खिलाड़ी अपनी टीम को नीचा दिखाने के बजाय हौसला बढ़ाएँ, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा रहे।

वैसे, योगराज सिंह का बड़बोलापन किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कपिल देव पर पिस्टल तानने का दावा किया था, तो युवराज सिंह से बेहतर बल्लेबाज भी खुद को बताया था। वो भी तब, जब उन्होंने खुद के इंटरनेशनव करियर में महज 11 रन ही बनाए हैं।