Sunday, January 19, 2025

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर बिलाल खान ने युवती को चाकू मारा, असम के अस्पताल में जिंदगी के लिए कर रही है संघर्ष

असम में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक सिरफिरे ने एक युवती को चाकू मार दिया। हमलावर की पहचान मोहम्मद बिलालुद्दीन के रूप में हुई है। उसके हमले में युवती को गंभीर चोटें आई हैं और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। यह घटना नागाँव जिले के बटदरवा की है। पीड़िता मेडिकल वर्कर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिलालुद्दीन ने युवती पर उसके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा था। हालाँकि, युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। वह बिलालुद्दीन के प्रस्ताव को लगातार ठुकरा रही थी। इससे बिलालुद्दीन नाराज हो गया और एक दिन उसने युवती को चाकू मार दिया। इसके पहले इसी तरह की एक घटना सामने आई थी।

पुलिस ने पीड़िता को 23 दिसंबर को भोमोरागुरी के पास हाईवे पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया था। कहा जा रहा है कि बिलाल खान उर्फ ​​बिलाल उद्दीन के निर्देश पर तीन कॉलेज लड़कियों ने पीड़िता को उसके क्लिनिक से अगवा कर लिया था। उसके बाद उसे सोनाई घाट के एक होटल में ले जाया गया था। वहाँ पर उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया था। घटना के दो घंटे बाद लड़की गंभीर हालत में रोड के किनारे मिली थी।