कॉन्ग्रेस नेता कन्हैया जिस मंदिर में गए थे, उसे अब युवाओं ने गंगाजल से धोया है। मंदिर धोने वाले युवाओं ने कहा है कि कन्हैया पर देशद्रोह का आरोप लगा था, जो हटा नहीं है। उन्होंने इसीलिए मंदिर को धोया। यह घटना सहरसा के वनगांव स्थित भगवती मंदिर में हुआ है।
यहाँ कन्हैया मंगलवार (25 मार्च, 2025) को पहुँचे थे। उन्होंने यहाँ एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था। इसके बाद युवा गुस्सा हो गए। उन्होंने कन्हैया के इस गाँव में जाने के बाद ही विरोध किया और पूरे प्रांगण को धोया। युवाओं ने कहा है कि अगर दूसरी बार ऐसा होता है, तो वह फिर मंदिर धोएँगे।
बिहार में कन्हैया कुमार के भाषण स्थल को लेकर विवाद, सहरसा के बनगांव में युवकों ने दुर्गा मंदिर प्रांगण को गंगाजल से धोया @kanhaiyakumar @INCIndia @RJDforIndia #KanhaiyaKumar pic.twitter.com/QYoSEVLTXK
— Shri Dhiraj Sharma (Journalist) (@ShriDhiraj) March 27, 2025
कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ नाम से एक यात्रा चालू की है। इसमें वह बिहार के अलग-अलग हिस्से में जा हैं।