Saturday, April 19, 2025

बिहार के जिस मंदिर में गए थे कन्हैया कुमार, उसे युवाओं ने गंगाजल से धोया: कहा- देशद्रोह का आरोप अभी मिटा नहीं

कॉन्ग्रेस नेता कन्हैया जिस मंदिर में गए थे, उसे अब युवाओं ने गंगाजल से धोया है। मंदिर धोने वाले युवाओं ने कहा है कि कन्हैया पर देशद्रोह का आरोप लगा था, जो हटा नहीं है। उन्होंने इसीलिए मंदिर को धोया। यह घटना सहरसा के वनगांव स्थित भगवती मंदिर में हुआ है। 

यहाँ कन्हैया मंगलवार (25 मार्च, 2025) को पहुँचे थे। उन्होंने यहाँ एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था। इसके बाद युवा गुस्सा हो गए। उन्होंने कन्हैया के इस गाँव में जाने के बाद ही विरोध किया और पूरे प्रांगण को धोया। युवाओं ने कहा है कि अगर दूसरी बार ऐसा होता है, तो वह फिर मंदिर धोएँगे। 

कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ नाम से एक यात्रा चालू की है। इसमें वह बिहार के अलग-अलग हिस्से में जा हैं।