Monday, March 24, 2025

‘घटिया है रणवीर इलाहाबादिया की सोच’: सिंगर बी पराक ने ‘बीयरबायसेप्स’ के पॉडकॉस्ट में आने से किया इनकार, ‘मम्मी-पापा का संभोग…’ वाला वीडियो यूट्यूब ने हटाया

‘इंडियाज गॉट लेटेंट शो’ में रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद बढ़ गया है। यूट्यूब ने जहाँ उस वीडियो को ही हटा दिया जिसमें रणवीर ने माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी की थी तो वहीं उनके अपने चैनल बीयर बाइसेप्स पर भी लोग आने से इनकार कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, जाने-माने सिंगर बी पराक ने रणवीर इलाहाबादिया के शो पर आने से मना कर दिया और ये भी कहा कि रणवीर की बहुत घटिया सोच है। वो अपने चैनल पर धर्म-आस्था की बात करते हैं। उनके पॉडकॉस्ट पर बड़े-बड़े संत आते हैं और इनकी इतनी घटिया सोच है।

बी पराक ने समय रैना समेत अन्य कॉमेडियन्स से अपील की कि वो लोग ऐसी वीडियोज न बनाएँ। इससे भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने हाथ जोड़ अनुरोध किया कि इस तरह के कंटेंट को न बनाया जाए और न ही लोग ऐसे शो में जाएँ।

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया अपनी टिप्पणी के लिए माफी माँग चुके हैं, लेकिन उनकी छवि को धूमिल हुई है वो ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। बी पराक के शो में मना करने के बाद हो सकता है इससे शो में आने वाले गेस्ट पर भी फर्क पड़े।