Tuesday, June 17, 2025

रेव पार्टी में साँप का जहर और ड्रग्स… एल्विश यादव पर चलेगा मुकदमा, हाई कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एल्विश ने अपने खिलाफ दायर एक आरोप पत्र के खिलाफ याचिका डाली थी। इस आरोप पत्र में कहा गया था कि वह अपनी यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए साँप और साँपों के जहर का दुरुपयोग किया है।

एल्विश के खिलाफ रेव पार्टी आयोजित करने, ड्रग्स का उपयोग और विदेशी नागरिकों को बुलाने के आरोप भी हैं। जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की पीठ ने सोमवार (12 मई 2025) को यह कहकर उनकी याचिका खारिज कर दी कि एल्विश के खिलाफ आरोपपत्र में बयान शामिल हैं और मुकदमे के दौरान आरोपों की सत्यता की जाँच की जाएगी। साथ ही याचिका में FIR को चुनौती नहीं दी है।

People For Animals संस्था के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने 3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 49 में एल्विश समेत कुछ अन्य लोगों पर FIR दर्ज कराई थी। एल्विश पर आरोप है कि रेव पार्टी के दौरान न सिर्फ ड्रग्स और सांप के जहर का इस्तेमाल किया गया, बल्कि जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाए गए। इन गंभीर आरोपों के आधार पर कोर्ट ने एल्विश यादव की याचिका खारिज कर दी।