टीम इंडिया के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब अलग हो गए हैं। दोनों का ऑफिसियली तलाक हो चुका है। चार साल पहले दिसंबर 2020 में इनकी शादी हुई थी, जो लव मैरिज थी। लेकिन अब डेढ़ साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे और आखिरकार तलाक की मुहर लग गई।
खबरों के मुताबिक, मुंबई की फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। वहाँ जज ने दोनों को 45 मिनट तक काउंसलिंग सेशन में रखा। जज ने पूछा कि तलाक क्यों ले रहे हो, तो चहल और धनश्री ने कहा कि उनकी आपस में नहीं बन रही थी। कोर्ट में दोनों ने साफ कहा कि ये फैसला उनकी आपसी सहमति से है। इसके बाद जज ने तलाक को मंजूरी दे दी और दोनों को शादी के बंधन से आजाद कर दिया।
बता दें कि बीते कई माह से इनके रिश्ते में खटास की खबरें आ रही थीं। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। अब तलाक का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ये साफ हो गया कि इनकी राहें जुदा हो चुकी हैं।