बेंगलुरु के बसवेश्वरनगर में बुधवार (21 मई 2025) को डिलीवरी के पते में गड़बड़ी को लेकर हुई बहस के बाद जेप्टो के डिलीवरी ब्वॉय ने कस्टमर के मुँह पर मुक्के पे मुक्के मारे।
डिलीवरी ब्वाय की पहचान विष्णुवर्धन के रूप में हुई है। उसे बसवेश्वरनगर में रहने वाले एक ग्राहक के घर पर सामान की डिलीवरी करनी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जब ग्राहक के घर की एक महिला ऑर्डर लेने बाहर आई तो डिलीवरी एजेंट गलत पता बताने की बात कह कर उस पर चिल्लाने लगा।
ग्राहक शशांक ने बाहर आकर उसकी हरकत पर सवाल उठाया, तो उसने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की, जिससे शशांक के सिर की हड्डी टूट गई और आँख सूज गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।