‘कल मेरी संपत्ति ध्वस्त करेंगे’: धमकियों के बाद कंगना के ऑफिस पर शिवसेना की BMC का धावा

कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर BMC का छापा

पहले तो महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन, खासकर शिवसेना नेताओं ने अभिनेत्री कंगना रनौत को धमकाने की कोशिश की। इसके आगे वे नहीं झुकीं तो शिवसेना शासित वृहन्न मुंबई नगरपालिका (BMC) के कुछ अधिकारियों ने सोमवार (सितंबर 7, 2020) को कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर रेड मारी। अभिनेत्री ने वीडियो ट्वीट करते हुए इसे बदले की कार्रवाई बताया है।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, “ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्स का ऑफ़िस है। इसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर कमाया है। मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था कि मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ, मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो। मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है। आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302900505933307905?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना ने फिर दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें बीएमसी के लोग कंगना के ऑफिस में सब कुछ नाप रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सब कुछ नापने लगे। जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया। अधिकारियों की भाषा कुछ इस तरह थी, “वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे सूचित किया गया कि वे कल मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302901679969300480?ref_src=twsrc%5Etfw

अभिनेत्री ने तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहाँ गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुई है, वो भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302903789339340800?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का विवाद बढ़ता जा रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना रनौत की बयानबाजी के बाद केंद्र सरकार ने एक्ट्रेस को Y-कैटेगरी की सुरक्षा दे दी। इसके चंद घंटे बाद मुंबई महानगर पालिका ने कंगना रनौत के ऑफिस पर छापा मार दिया।

इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट कर संजय राउत से कहा था कि यह उनका देश है और वे कहीं भी जा सकती हैं। कंगना सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में परिवारवाद, ग्रुपिज्म व ड्रग एंगल की बात लगातार उठाती रही हैं। वे इस मामले में लगातार सुशांत की मौत को साजिश बताती रही हैं।

संजय राउत ने कंगना को हरामखोर कहा था। गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को धमकी देते हुए कहा था कि वह फिल्म ‘माफिया’ से ज्यादा शहर के पुलिस बल से डरने वाले अपने बयान के बाद वापस मुंबई जाने से परहेज करें।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया