संघियों को बलात्कारी बताने वाले कॉन्ग्रेस नेता पंकज पुनिया 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

न्यायिक हिरासत में कॉन्ग्रेस नेता पंकज पुनिया (फाइल फोटो)

कॉन्ग्रेस नेता पंकज पुनिया को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज नेशन के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने अपने ट्वीट के जरिए दी है।

दीपक चौरसिया ने ट्वीट में लिखा है, “पंकज पुनिया को एक आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से ‘धार्मिक भावनाएँ आहत करने’ के आरोप में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कॉन्ग्रेस नेता के ट्वीट के बाद आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष था, जिसको लेकर कॉन्ग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।”

https://twitter.com/DChaurasia2312/status/1263761419985719296?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि कॉन्ग्रेस नेता पंकज पुनिया को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हुई थी। कॉन्ग्रेस नेता ने प्रभु श्रीराम का अपमान किया था और संघियों को बलात्कारी बताया था।

इस ट्वीट के बाद पुनिया के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के हजरतगंज और नोएडा पुलिस ने आईटी एक्ट सहित कई मामलों में FIR दर्ज हुई थी। हजरतगंज में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले में केस दर्ज हुआ था। वहीं, नोएडा में कॉन्ग्रेस नेता के खिलाफ़ धारा 295ए, 500, 505, 153ए और 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

बता दें, पंकज पुनिया से पहले यूपी के कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। लल्लू की गिरफ्तारी बुधवार को प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के इंतजाम को लेकर उपजे विवाद के कारण हुई थी।

पुनिया पर जहाँ ट्वीट में  ‘संघियों’ को बलात्कारी बताने, श्रीराम के नाम का गलत इस्तेमाल करने और योगी सरकार की आलोचना भद्दे तरीके से करने का आरोप है। अजय लल्लू समेत प्रियंका गाँधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप है। इनके ख़िलाफ़ शिकायत मंगलवार को दर्ज हुई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया