भारत नहीं आ सकता कोरोना, CAA से ध्यान भटकाना है मकसद: SP नेता पर अफवाह फैलाने का केस दर्ज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ रमाकांत यादव (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना महामारी में षड्यंत्र नजर आ रहा है। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी इसे CAA ​से ध्यान हटाने की कवायद बता रहे। समाजवादी पार्टी के एक नेता ने भी इसका समर्थन किया है।

यूपी के आजमगढ़ से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है। NRC, CAA और महँगाई से ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया में हो सकता है, लेकिन भारत में नहीं हो सकता है। यही नहीं, उनका यह भी कहना है कि देश में एक भी मौत कोरोना से हुई हो तो कोई उन्हें बताए। वे भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों को गले लगाने के लिए तैयार हैं।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1241218756522602496?ref_src=twsrc%5Etfw

सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी रेंज, आज़मगढ़, सुभाष चंद्र दुबे के आदेश पर सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईजी दुबे ने बताया कि जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा देश इस महामारी को लेकर गंभीर हैं, सतर्कता बरती जा रही है, वहीं रमाकांत यादव का यह बयान जनता को भ्रमित और गुमराह करने वाला है।

https://twitter.com/IndiaToday/status/1241334767561216001?ref_src=twsrc%5Etfw

कोरोना वायरस पर किसी भी प्रकार की अफवाह और गुमराह करने वाली सूचना पर सरकार लगातार गंभीरता से निपट रही है। देश में अधिकतर ऐसे लोग लापरवाही बरतते हुए कई लोगों की जान संकट में डालते हुए देखे जा चुके हैं। ऐसा ही एक उदाहरण बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का भी सामने आया है। लंदन से लौटने के बाद बिना किसी परीक्षण के ही उन्होंने कई पार्टियों में हिस्सा लिया और वहाँ मौजूद तमाम लोगों की जिन्दगी खतरे में डाल दी।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 283,738 लोग प्रभावित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 11,832 पर पहुँच चुका है। अकेले इटली में मरने वालों की संख्या 4,032 हो चुकी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया