आपके लिए दवा-दारू का इंतजाम कर दिया… नहीं, दारू का नहीं किया है: केजरीवाल ने की गलती से मिस्टेक

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार (दिसंबर 24, 2019) को संगम विहार इलाके में 65,000 झुग्गी परिवारों को दिल्ली सरकार की ओर से जहाँ झुग्गी, वहीं मकान योजना के तहत सर्टिफिकेट दिया गया।

इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “आपके स्कूल का इंतजाम कर दिया, आपके पानी का इंतजाम कर दिया। आपके दवा-दारू का इंतजाम कर दिया। फिर उन्होंने थोड़ा रुक कर कहा- दारू का नहीं, दवा का इंतजाम किया।” इसी बात पर वहाँ मौजूद लोगों की हँसी छूट गई। इस भाषण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/manakgupta/status/1209423749100916736?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि सीएम केजरीवाल ने जान-बूझकर दारू शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। भाषण देने के फ्लो में उनके मुँह से निकल गया। हालाँकि उन्होंने तुरंत ही वहाँ पर रूककर उसे सुधार लिया और कहा कि उन्होंने दारू का नहीं, सिर्फ दवा का इंतजाम किया है।

बता दें कि फरवरी 2020 में संभावित दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी (AAP) कमर कस कर मैदान में उतर चुकी है। बीजेपी अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक दिए जाने के मसले को मुद्दा बना रही है, तो वहीं, आम आदमी पार्टी 5 साल के लेखा-जोखा के सहारे चुनावी मैदान में उतरी है।

पिछले 2 महीनों से आम आदमी पार्टी, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों के लगभग हर इलाके में प्रचार का एक राउंड पूरा कर चुकी है, जिसमें जन संवाद के जरिए लोगों से केजरीवाल सरकार के बारे में बातचीत की गई। अब प्रशांत किशोर की कंपनी केजरीवाल के लिए काम करेगी। प्रशांत किशोर की कंपनी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया है- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया