प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा को पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) घोटाला मामले में जाँच में शामिल होने के लिए समन जारी किया है।
ED summons #ShivSena leader #SanjayRaut‘s wife in PMC Bank Scam. @Santia_Gora reports! pic.twitter.com/3J5kDDWqho
— Mirror Now (@MirrorNow) December 27, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना नेता की पत्नी वर्षा राउत को 29 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपित की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपए का लेनदेन संदेह के घेरे में है।
संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ। अब इसी संबंध में ईडी जानकारी जुटाना चाह रही है। प्रवर्तन निदेशालय जानना चाहती है कि ये ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है और इसके पीछे का कारण क्या है? पूरी जानकारी जुटाने के लिए ही वर्षा राउत को समन किया गया है।
इस खबर सामने आने के कुछ ही देर बाद शिवसेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है –
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 27, 2020
PMC बैंक घोटाला
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में रिजर्व बैंक को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में हो रहे कथित घोटाले का पता चला था। इसके बाद आरबीआई ने बैंक से पैसे की निकासी पर सीमा लगा दी थी। भारतीय रिज़र्व बैंक को पता चला था कि पीएमसी बैंक मुंबई के एक रियल इस्टेट डेवलेपर को क़रीब 6500 करोड़ रूपए ऋण देने के लिए नकली बैंक खातों का उपयोग कर रहा है।
इससे बचने के लिए रिजर्व बैंक ने सितंबर 24, 2019 को पैसे निकालने पर एक सीमा लगा दी। शुरुआत में हर खाताधारक 50,000 रुपए निकाल सकता था, अब यह सीमा 1 लाख रुपए कर दी गई है।