कॉन्ग्रेस ऑफिस के कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं, गुस्से में आकर ऑफिस में ताला लगा धरने पर बैठे

ताला लटका कॉन्ग्रेस ऑफिस (फोटो साभार: अमर उजाला)

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रूप से पिछड़ गई कॉन्ग्रेस के लिए एक बुरी खबर है। लखनऊ स्थित कॉन्ग्रेस ऑफिस में वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों ने ही ताला लटका दिया है। इसके पीछे जो वजह मीडिया रिपोर्टों में बताई जा रही है, वो है – कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिलना।

कॉन्ग्रेस के लखनऊ ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने न सिर्फ कार्यालय में ताला लटकाया है बल्कि वो सभी धरने पर भी बैठ गए हैं। अपने ही ऑफिस के सामने धरने पर बैठे इन कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले पर फजीहत से बचने के लिए पार्टी ने फटाफट अपने कार्यकर्ताओं और प्रभारी को इन कर्मचारियों के पास भेजा है। राजनीतिक अफरातफरी देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है।

कॉन्ग्रेस के लखनऊ ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी फिलहाल अपनी माँगों पर अड़े हुए हैं। कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन को लेकर राजनीति होनी तय है। क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसे ऑफिस के बिजली-पानी काटे जाने के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन भी बताया जा रहा है।

यह भी बताया जा रहा है कि कॉन्ग्रेस के लखनऊ ऑफिस में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से ताला लगाया गया है। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि यह मामला वेतन कटौती से ही जुड़ा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया