‘जब बिल आया तो राहुल, सोनिया कहाँ थे?’ – कृषि बिल को लेकर सड़क पर भिड़े हरसिमरत कौर और कॉन्ग्रेस MP रवनीत सिंह: देखें Video

संसद के बाहर कृषि कानून को लेकर शिअद नेता हरसिमरत कौर व कॉन्ग्रेस नेता रवनीत राणा के बीच बहस

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर विपक्ष संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा कर रहा है। इसका असर अब संसद भवन के बाहर भी दिखने लगा है। इस क्रम में बुधवार (4 अगस्त 2021) को शिरोमणि अकाली दल की नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल औऱ कॉन्ग्रेस के सांसद रवनीत सिंह राणा के बीच सड़क पर जमकर जुबानी बहस हो गई। कॉन्ग्रेस नेता ने हरसिमरत कौर बादल पर केंद्र सरकार की मदद करने का आरोप लगाया, जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कॉन्ग्रेस पर इस मुद्दे से भागने का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के साथ हरसिमरत कौर बादल संसद भवन के बाहर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं, उसी दौरान उनकी कॉन्ग्रेस सांसद के साथ बहस हुई। इस दौरान कॉन्ग्रेस सांसद ने उन पर ड्रामा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वक्त सदन में ये बिल पेश किया गया उस दौरान इनकी पार्टी (शिअद) सरकार के साथ थी। बिल पास होने के बाद इन्होंने घर जाकर इस्तीफा दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1422797088052551690?ref_src=twsrc%5Etfw

हालाँकि, कॉन्ग्रेस सांसद रवनीत राणा के आरोपों को हरसिमरत कौर ने तुरंत ही खारिज कर दिया औऱ उन्होंने कॉन्ग्रेस पर भागने का आरोप लगाया। इसके बाद रवनीत राणा ने कहा कि जिस दिन इस बिल को पेश किया गया, उस दिन तो हरसिमरत कौर ने एक बार भी इस बिल का विरोध नहीं किया।

इस पर शिरोमणि अकाली दल की नेता ने रवनीत राणा से पूछा, “उस दिन दौरान राहुल गाँधी औऱ सोनिया गाँधी कहाँ थे, जब किसान बिल लाया गया था? सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने कृषि बिल के विरोध में सदन में अपनी बात क्यों नहीं रखी? इस पार्टी (कॉन्ग्रेस) ने सदन से वॉक आउट करके कृषि बिल को पास कराने में मदद की।”

इसके बाद संसद के अंदर जाते हुए कॉन्ग्रेस सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए शिरोमणि अकाली दल पर किसानों को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अब ये लोग ड्रामा कर रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया