कोरोना की हकीकत जानने में न मदद कर रही, न सुरक्षा दे रही बंगाल सरकार: IMCT

कोरोना पर IMCT की मदद नहीं कर रही बंगाल सरकार (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर कोरोना संक्रमण से जुड़े तथ्य दबाने और लॉकडाउन के कायदों का सही तरीके से पालन नहीं करने के आरोप हैं। वह केंद्र की इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) के साथ भी सहयोग नहीं कर रही है।

इस बाबत आईएमसीटी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को लिखित शिकायत दी है। इसमें सहयोग नहीं मिलने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि राज्य सरकार आईएमसीटी को संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा भी नहीं दे रही।

https://twitter.com/ANI/status/1253989119707013121?ref_src=twsrc%5Etfw

आईएमटीसी ने कहा है कि राज्य में स्थापित कोविड-19 अस्पतालों, क्वारंटाइन सेंटर और कंटेनमेंट जोन के संबंध में उसे समुचित जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके लिए वह चार बार पत्र लिख चुका है। केंद्र सरकार की ओर आईएमटीसी राज्यों में कोरोना पर काबू पाने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर रहा है।

आईएमसीटी ने बंगाल के मुख्य सचिव से पूछा है कि राज्य में किसकी मौत कोरोना की वजह से हुई है, यह किस प्रक्रिया के तहत तय किया जा रहा। उसने निरीक्षण के दौरान पाया कि जॉंच के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसको लेकर भी नाखुशी जताई गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार, राज्यों को पीपीई किट का इंतजाम करना है। लेकिन अब ताज IMCT को पीपीई किट नहीं दी गई। आईएमसीटी का कहना है कि वह राज्य में कोरोना की जमीनी हकीकत का पता लगाना चाहती है ताकि केंद्र के पास राज्य के कोरोना मरीजों और संसाधनों को लेकर सटीक जानकारी हो।

https://twitter.com/ANI/status/1253991206964670465?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले बंगाल में लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर सख्त आपत्ति जताई थी। पत्र में कहा गया था कि राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों से मिल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घट रहा है। राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही छूट का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।

गौरतलब है कि ममता सरकार पर जमीनी हकीकत छिपाने के आरोप लगातार लग रहे हैं। बंगाल बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया है कि संक्रमण से जान गॅंवाने वाले लोगों का शव रात के अंधेरे में रिहायशी इलाकों में ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है। उससे पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें क्वारंटाइन वार्ड में अव्यवस्था और बदइंतजामी दिख रही थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया