सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जाएँगे अयोध्या: संजय राउत

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

सामना के संपादक और शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सरकार के 100 दिन पूरे होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएँगे और वहाँ भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे। इससे पहले भी उद्धव अपने पार्टी के विजयी सांसदों के साथ अयोध्या दौरे पर जाना चाहते थे, लेकिन आख़िरी समय में उद्धव का यह दौरा रद्द हो गया था।

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक सांसद संजय राउत ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएँगे और वहाँ दर्शन कर भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इसके लिए हमारे गठबंधन के नेताओं को भी साथ आना चाहिए। इतना ही नहीं राउत ने आगे ये भी कहा कि राहुल गाँधी पहले से ही मंदिरों में जाते भी हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1219952141537665025?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चलो अयोध्या’ सीएम उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएँगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको अपने निशाने पर ले लिया।

https://twitter.com/rautsanjay61/status/1219936775667216385?ref_src=twsrc%5Etfw

एक ट्विटर यूजर ने संजय राउत के ट्वीट पर रीट्वीट करते उन्हें गद्दा करार दे दिया और आगे लिखते हुए कहा कि किस मुँह से अयोध्या आओगे, उत्तर प्रदेश की जनता गद्दारों का स्वागत नहीं करती, जिस पार्टी ने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। उससे दोस्ती करके और उससे गठबंधन करके आप किस झूठी आस्था के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे।

https://twitter.com/Real_Vish5/status/1219940550586953728?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने पिछले वर्ष जून माह में अपने 18 सांसदों और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन किए थे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया था। उद्धव ठाकरे के इस अयोध्या दौरे को राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने के रूप में देखा गया था। इसके बाद राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले भी शिवसेना प्रमुख अयोध्या का दौरा करना चाहते थे, उनका 24 नवंबर को अयोध्या दौरे का कार्यक्रम भी बन चुका था लेकिन यह आख़िरी समय में रद्द हो गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया