महिलाओं के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल्स छोड़ रहे हैं PM मोदी: खुल गया राज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने जा रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (फरवरी 2, 2020) की रात एक बड़ी घोषणा कर के सबको सकते में डाल दिया था। पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि वो आगामी रविवार (मार्च 8, 2020) को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को छोड़ देंगे। इनमें फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम शामिल है। पीएम मोदी के इस ट्वीट से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था और सभी इस सवाल के जवाब को तलाशने में लग गए थे कि आख़िर प्रधानमंत्री सोशल मीडिया को क्यों अलविदा कहना चाहते हैं? अब उन्होंने इस बात का जवाब दे दिया है। पीएम मोदी की उस घोषणा के पीछे का राज उन्होंने ख़ुद खोला है।

8 मार्च को ‘महिला दिवस’ भी है। इस अवसर पर पीएम मोदी ‘She Inspires Us’ हैशटैग अभियान शुरू कर रहे हैं, जिसका अर्थ है- वो हमें प्रेरणा देती हैं। जाहिर यही, यहाँ ‘वो’ का तात्पर्य महिलाओं से है। दरअसल, पीएम मोदी सोशल मीडिया छोड़ेंगे ज़रूर लेकिन सिर्फ़ एक दिन के लिए और उस दिन उनके हैंडल्स महिलाएँ चलाएँगी। यानी, महिलाओं के पास ये मौका है कि वो देश के प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल्स एक दिन के लिए ऑपरेट कर सकती हैं। रविवार को पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट्स का स्वामित्व महिलाओं के पास होगा।

आइए, अब हम आपको समझाते हैं कि ये सब होगा कैसे? पीएम ने सवाल पूछा है कि क्या आप वो महिला हैं, जिनकी जिंदगी और संघर्ष से दुनिया को प्रेरणा मिल सकती है? या फिर क्या आप अपने आसपास की ऐसी महिलाओं को जानते हैं, जिनकी जिंदगी पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकती है? अगर इसका जवाब हाँ में है तो आपको ‘She Inspires Us’ के हैशटैग के साथ उन महिलाओं की कहानियों को साझा करना होगा। ये फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम- तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए लागू होगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1234746833831780353?ref_src=twsrc%5Etfw

इन सबके अलावा ये अभियान यूट्यूब पर भी चलेगा। आप इसी हैशटैग के साथ एक वीडियो शूट कर सकते हैं और उसे यूट्यब पर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद इन सभी कहानियों में से कुछ ऐसी होंगी, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट्स को टेकओवर करने के लिए चुना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया से अपील की है कि वो सभी इस अभियान का हिस्सा बनें।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया