धोखाधड़ी के मामले में कॉन्ग्रेस नेता रेणुका चौधरी के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी

1.20 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में रेणुका चौधरी के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी (फ़ाइल फ़ोटो)

कॉन्ग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक मुसीबतों में घिरी कॉन्ग्रेस को चौतरफ़ा वार झेलने पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में कॉन्ग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर शिकंजा कसते हुए उनके ख़िलाफ़ चार साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में ग़ैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1167346850816389120?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, रेणुका चौधरी पर भुकिया राम चंद्र नाइक की पत्नी बी कलावती ने आरोप लगाया था कि रेणुका चौधरी ने 2014 के चुनाव में उसके पति को टिकट देने के बदले 1.20 करोड़ रुपए लिए थे। रेणुका चौधरी ने वादा किया था कि नाइक को वायरा विधानसभा सीट से टिकट दिलाएँगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और रेणुका ने पैसे वापस करने से भी इनकार कर दिया। धोखाधड़ी की वजह से नाइक की तबियत ख़राब रहने लगी और 14 अक्टूबर 2018 को उनकी मौत हो गई।

इसके बाद नाइक की पत्नी ने रेणुका चौधरी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में रेणुका चौधरी को एक नोटिस जारी किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुई थी। इसी के चलते अब उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया।

ग़ौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के तहत तेलंगाना की खम्मम लोकसभा सीट पर कॉन्ग्रेस ने रेणुका चौधरी को टिकट दिया था, लेकिन इस सीट पर रेणुका चौधरी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (टीआरएस) के नामा नागेश्वर राव 168062 वोटों के अंतर से जीते थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया