मंगलवार (जून 25, 2019) को तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद नुसरत जहाँ रूही जैन और मिमी चक्रवर्ती ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं, जबकि मिमी बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुईं। अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत और मिमी ने बांग्ला भाषा में लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। लेकिन संसद से बाहर निकलते समय दोनों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
नुसरत और मिमी चक्रवर्ती को संसद के बाहर मीडिया ने घेर लिया। इस दौरान उनके साथ थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई, इस पर दोनों सांसदों ने कहा- ‘धक्का न दें।’
Nusrat Jahan Ruhi, Mimi Chakraborty badly swarmed by media, say ‘dhakka mat do’
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2019
Read @ANI Story| https://t.co/t9t5KuUKwl pic.twitter.com/v1kl4jZzcF
मीडिया के सवालों का जवाब देने के बाद नुसरत और मिमी, दोनों सदन में वापस लौटने की कोशिश करने लगीं। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनके लिए रास्ता बनाया। लेकिन उनके सिक्योरिटी वालों को धक्का लगा, इस पर उन्होंने कहा, “आप धक्का नहीं मार सकते सर, समझिए बात को।” (You cannot push us sir, please try to understand) इसके बाद नुसरत और मिमी ने मीडिया को दूर कर के वहीं से तस्वीर लेने को कहा।
जब मीडियाकर्मियों ने निकलने का रास्ता नहीं दिया तो मिमी चक्रबर्ती नुसरत के पीछे जाकर खड़ी हो गईं। इस दौरान दोनों सांसद वापस संसद में लौटने लगीं। ऐसे में सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप करके उन्हें निकलने का रास्ता दिया।