तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (मार्च 30, 2021) को जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को याद करके कॉन्ग्रेस और डीएमके पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 25 मार्च, 1989 को कभी नहीं भूला जा सकता। तमिलनाडु विधानसभा में, डीएमके नेताओं ने अम्मा जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया? उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की माँ शोभा मजूमदार की मौत को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा।
Never forget 25th March 1989.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
In the Assembly of Tamil Nadu, how did DMK leaders treat Amma Jayalalithaa Ji?
DMK and Congress will not guarantee women empowerment.
In their rule, crimes against women are up.
– PM @narendramodi #TNWithPMModi
पीएम ने कहा, “कल पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला शोभा मजूमदार की जान चली गई। कुछ हफ़्ते पहले हम सबने देखा कि TMC के गुंडों ने क्रूरता से उन पर हमला किया क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी। ये लंबे समय तक समाचारों में रहा लेकिन क्या कॉन्ग्रेस ने सहानुभूति जताई? क्या DMK और लेफ्ट ने निंदा की।”
Y’day, an elderly lady Shova Majumdar lost her life in West Bengal. We saw with horror how goons belonging to TMC brutally attacked her just because her ideology was different. This has been in news for a long time. Did Congress show any empathy? Did DMK & Left condemn it:PM Modi https://t.co/K6rfV7j7eN pic.twitter.com/X1nV6Fvvcp
— ANI (@ANI) March 30, 2021
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता की बुजुर्ग माँ की बेरहमी से पिटाई करने के एक महीने बाद उनकी मौत हो गई। बताया गया कि गंभीर चोटें लगने की वजह से बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।
पीएम मोदी बोले कि कुछ दिन पहले ही यहाँ के एक नेता ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की, लेकिन डीएमके ने कुछ नहीं किया।
Sadly, to insult women is a part of the Congress-DMK culture.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
A few days back, one of the MLA candidates of DMK Mister Dindigul Leoni made horrible remarks on women.
DMK has done nothing to stop him.
– PM @narendramodi #TNWithPMModi
पीएम मोदी ने धारापुरम में कहा, “मैं आज यहाँ से कॉन्ग्रेस और डीएमके को कहना चाहता हूँ कि कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखें। मैं कॉन्ग्रेस और डीएमके को बताना चाहता हूँ कि तमिलनाडु के लोग हर चीज पर गौर कर रहे हैं, वो राज्य की महिला का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 मार्च 1989 की तारीख को कभी मत भूलिएगा। तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके नेताओं ने किस तरह अम्मा जयललिता के साथ व्यवहार किया था? डीएमके और कॉन्ग्रेस पार्टी दोनों ही महिला सशक्तिकरण की गारंटी नहीं दे सकती हैं। उनके शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ जाता है। जबकि, हमारा मानना है कि किसी भी समाज की उन्नति बिना महिलाओं के विकास के संभव नहीं है। इसीलिए हमारी सभी योजनाएँ नारी शक्ति को ताकत और मजबूती देने के लक्ष्य से बनाई गई हैं।
Young crown prince of DMK, who has sidelined many senior leaders, too made horrible remarks. DMK did nothing to stop him. Never forget March 25, 1989. In Tamil Nadu Assembly, how did DMK leaders treat Amma Jayalalithaa Ji? DMK & Congress will not guarantee women empowerment: PM https://t.co/1RjgeENUbW
— ANI (@ANI) March 30, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ एनडीए के पास विकास का एजेंडा है, तो दूसरी तरफ कॉन्ग्रेस और डीएमके के पास वंशवाद का एजेंडा है। उनके नेताओं के भाषण में कुछ भी सकारात्मक नहीं दिखता है, वे शायद ही अपने विजन या काम के बारे में बात करते हैं। वे केवल दूसरों को अपमानित करते हैं और झूठ फैलाते हैं।
We in the NDA are inspired by the thoughts and ideals of the great Andal and Avvaiyar.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
We believe that the progress of society is not complete without empowerment of women.
– PM @narendramodi #TNWithPMModi pic.twitter.com/m1gcsy8uGe
पीएम मोदी ने कहा कि अब से कुछ दिनों में, तमिलनाडु नई विधानसभा के लिए मतदान करेगा। एनडीए परिवार राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए आपका आशीर्वाद चाहता है। हम एमजीआर और अम्मा जयललिता जी के आदर्शों से प्रेरित, सर्वांगीण विकास के ठोस एजेंडे के आधार पर आपके वोट चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है। मेरी ज़िंदगी का सबसे खुशी का पल तब था, जब मुझे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में संयुक्त राष्ट्र में कुछ शब्द कहने का मौका मिला। बता दें कि मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने केरल में जनसभा को संबोधित किया और शाम को पुडुचेरी में रैली संबोधित करेंगे। तीनों राज्यों में एक साथ 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं। नतीजे दो मई को आएँगे।