प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ में मंगलवार (मार्च 30, 2021) एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। 6 अप्रैल 2021 को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी ये केरल में पहली रैली है। उन्होंने कहा कि पलक्कड़ के लोगों का भाजपा के साथ पुराना और करीबी सम्बन्ध रहा है, इसलिए वे यहाँ जनता के आशीर्वाद के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केरल की राजनीति में बदलाव आ रहा है, जिसका कारण है युवाओं, खासकर फर्स्ट टाइम वोटर की आकांक्षाएँ।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य के सत्ताधारी वामपंथी गठबंधन LDF और कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाले UDF पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल की जनता दोनों से परेशान है, क्योंकि ये मैच फिक्सिंग खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में दोनों बारी-बारी से मिल कर जनता को लूटते हैं, लेकिन दिल्ली जाकर एक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे केरल के विकास के विजन को लेकर यहाँ आए हैं। रैली में ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि कैसे UDF और LDF लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि ये साफ है कि UDF और LDF के दो मकसद हैं- वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना। इस दौरान पीएम मोदी ने दिलचस्प तरीके से जूडस इस्कैरियट का जिक्र करते हुए कहा कि उसने कुछेक चाँदी के टुकड़ों के लिए जीसस क्राइस्ट को धोखा दिया था, ठीक उसी तरह LDF ने केरल को कुछ सोने के टुकड़ों के लिए दगा दिया।
Kerala: ‘Metro Man’ E Sreedharan felicitates PM Narendra Modi in Palakkad where the latter will address a rally shortly. #KeralaAssemblyElections2021 pic.twitter.com/32Fj1L3ZeR
— ANI (@ANI) March 30, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि न सिर्फ केरल, बल्कि पूरे भारत में यही ट्रेंड चल रहा है कि युवा और प्रोफेशनल्स भाजपा को ही समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि MSP बढ़ाने की बातें सभी ने की, लेकिन ये काम राजग सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधनों ने कई विकास कार्यों में बाधा पहुँचाई है। उन्होंने ‘FAST’ विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। ‘FAST’ का अर्थ उन्होंने समझाया:
- F से Fisheries और Fertilizers (मत्स्य और खाद)
- A से Agriculture और Ayurveda (कृषि और आयुर्वेद)
- S से Skill development और Social justice (कौशल विकास और सामाजिक न्याय)
T से Tourism और Technology (पर्यटन और प्रौद्योगिकी)
प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल के युवा बदलाव चाहते हैं और भाजपा उन्हें ये बदलाव देगी। उन्होंने सुशासन और विकास के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि भाजपा का शासन शांति और समृद्धि की गारंटी देगी। उन्होंने हिंसा की संस्कृति की बात करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं पर दुःख जताया और कहा कि पार्टी की सरकार आने पर इस पर रोक लगेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा जायज नहीं है।
I want to tell the LDF & UDF:
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
If you abuse our culture, we will not be silent spectators.
Our state unit President Surendran Ji was arrested and ill-treated by the Kerala govt.
What was his crime? That he spoke for Kerala’s traditions?
– PM @narendramodi #KeralaWithModi pic.twitter.com/v3ypsr0K0d
नरेंद्र मोदी ने सबरीमाला का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जहाँ LDF को श्रद्धालुओं पर लाठी चलवाने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए, UDF को इस पर चुप्पी साधने के लिए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वो एक ऐसी पार्टी से हैं, जो इस भूमि की संस्कृति की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि वामपंथी नेता अब भी ‘जूनियर लेवल गुंडे’ की तरह व्यवहार करते हैं और देश की संस्कृति पर हमला होगा तो भाजपा मूकदर्शक नहीं बनी रहेगी।