राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बनिहाल में रोक दी गई। कॉन्ग्रेस का आरोप है कि यात्रा के दौरान राहुल गाँधी को सुरक्षा नहीं मिली, इस कारण यात्रा रोकनी पड़ी। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि यात्रा रोकने से पहले पुलिस से बातचीत नहीं की गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राहुल गाँधी की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक से इनकार किया है। पुलिस ने कहा है कि इस यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में उसे सूचना नहीं दी गई थी। यात्रा के शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग आ गए थे। इसलिए उन्हें सँभालना पड़ा।
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “यात्रा के रूट पर सिर्फ आयोजकों द्वारा अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया था। शुरुआती पॉइंट के पास ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।”
Only authorised persons as identified by organisers & frisked crowd was allowed inside towards the route of Yatra. Organisers & managers of BJY did not intimate about large gathering from Banihal joining the Yatra, which thronged near the starting point. (1/3)
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 27, 2023
पुलिस ने इस यात्रा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की जानकारी देते हुए कहा, “सीएपीएफ की 15 कंपनियों और पुलिस की 10 कंपनियों समेत ROP और QRT को ड्यूटी में लगाया गया था। साथ ही, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और SF को हाई-रिज और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया था।”
#JKP was not consulted before taking any decision on discontinuation of Yatra after conducting 1 km yatra by organizers. Rest of yatra continued #peacefully. There was no security lapse at all. We will provide foolproof security. (3/3)@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 27, 2023
एक अन्य ट्वीट में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “आयोजकों ने एक किलोमीटर चलने के बाद यात्रा बंद की दी। यह निर्णय लेने से पहले पुलिस से किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई। शेष यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही। सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई। हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराए।”
बता दें कि इससे पहले राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है, “पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को सँभालने वाली पुलिस चली गई या दिखी नहीं। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने मुझसे कहा कि अब आगे नहीं चलना चाहिए। इसलिए यात्रा रोकनी पड़ी। प्रशासन का काम है कि सुरक्षा उपलब्ध कराए। मुझे मालूम नहीं क्यों हुआ, पर कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।”
आज बड़ी संख्या में लोग यात्रा में आए थे।
— Congress (@INCIndia) January 27, 2023
पर एकाएक पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे आगे पैदल चलने के ख़िलाफ़ थे।
उनकी बात सुनकर मुझे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। आशा करता हूं कि कल और परसों यात्रा के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी :@RahulGandhi जी pic.twitter.com/2B79dm9SFv
वहीं, कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है। सुरक्षा नहीं मिल रही है। ऐसे में राहुल गाँधी यह यात्रा जारी नहीं रख सकते। अगर राहुल गाँधी यात्रा में आगे जाना भी चाहते हैं, तब भी वे उन्हें आगे नहीं जाने देंगे। सीनियर सुरक्षा अफसरों को यहाँ आना चाहिए।
बता दें कि दिसंबर 2022 में जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में थी, तब भी कॉन्ग्रेस ने राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया था। कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राहुल की सुरक्षा में चूक हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित नियंत्रित नहीं कर सकी। इस दौरान कॉन्ग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की सुरक्षा में कई बार सेंध लगी। उन्होंने कहा था कि स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा।
हालाँकि, केसी वेणुगोपाल के आरोप के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कहा था कि राहुल की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साल 2020 के बाद से उन्होंने खुद 113 बार नियमों का उल्लंघन किया है। साथ ही CRPF ने कहा था कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल्ली में भी सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने भी कहा था कि सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई थी। CRPF ने कहा था कि राहुल गाँधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है। इस तथ्य से उन्हें समय-समय पर अवगत भी कराया गया है। केन्द्रीय बल ने यह भी बताया है कि उन्होंने दिल्ली में भी इसका उल्लंघन किया था।