पिछले दिनों काफी चर्चा में रही राधिका ने कहा, “सभी को जय श्री राम! मुझे कॉन्ग्रेस में सनातनी, हिंदू होने की सजा मिली। आज की कॉन्ग्रेस राम और हिंदू विरोधी है। मैं पीएम मोदी अमित शाह, जेपी नड्डा को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने मुझे मौका दिया। यह राष्ट्र निर्माण में योगदान का हिस्सा बनने का अवसर है।”
#WATCH | Delhi: After joining BJP, actor Shekhar Suman says, "…I have come here with a clean slate. You don't raise questions when you completely surrender. We all have a social responsibility, that's why I have come here… We discuss a lot about what's right and wrong but we… pic.twitter.com/VQoy7927dE
— ANI (@ANI) May 7, 2024
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी वाली सरकार है, जिसके संरक्षण में मैं आज यहाँ तक पहुँच पाई। वरना जिस तरीके से राम भक्त होने के लिए, रामलला के दर्शन करने के लिए कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जो दुर्व्यवहार किया गया। जिस तरीके का सलूक किया गया। मैं आपके पास नहीं पहुँच सकती थी। कॉन्ग्रेस पार्टी में मुझे हिंदू, सनातनी और राम भक्त होने की सजा मिली। आज मैं बोलते हुए भी काँप रही हूँ।”
#WATCH | Delhi: After joining BJP, actor Shekhar Suman says, "…I have come here with a clean slate. You don't raise questions when you completely surrender. We all have a social responsibility, that's why I have come here… We discuss a lot about what's right and wrong but we… pic.twitter.com/VQoy7927dE
— ANI (@ANI) May 7, 2024
इसी तरह शेखर सुमन ने कहा, “कल तक मुझे ये नहीं मालूम था कि आज यहाँ बैठूँगा क्योंकि जिंदगी में बहुत कुछ जाने-अनजाने होता है। कभी-कभी आप अनजान रहते हैं कि आपका भविष्य क्या है। ऊपर से एक आमद होती है और आप उस आदेश का पालन करते हैं। मैं एक बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ यहां आया हूं। सबसे पहले तो मैं ईश्वर का शुक्रिया करूंगा कि उन्होंने मुझे यहां तक आने का आदेश दिया।”
बता दें कि कॉन्ग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस के कुछ नेताओं पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस के नेता सुशील आनंद सहित उनके दो साथियों को लेकर कहा है कि इन लोगों ने उनके साथ रायपुर के ऑफिस में अभद्रता की थी। इतना ही नहीं ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान तो ये तक पूछा था कि वो होटल के किस कमरे में ठहरी हैं और उन्हें पीने के लिए कौन सी शराब भेजी जाए।