आरएसएस नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि आने वाले 2025 तक पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। उसका हिंदुस्तान में विलय हो जाएगा। उन्होंने कहा, “आप लिखकर ले लीजिए 5-7 साल में आप कराची, लाहौर, रावलपिंडी, सियालकोट में मकान खरीदेंगे और बिज़नेस करने का मौका मिलेगा।” वे कश्मीर पर एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने याद दिलाया कि 1947 के पहले पाकिस्तान हिंदुस्तान का ही हिस्सा था और दावा किया कि 2025 के बाद वह फिर से हिंदुस्तान का ही हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने “अखंड भारत” का भी ज़िक्र किया।
“हम ये सपने लेकर बैठे हैं कि लाहौर जाकर बैठेंगे”
इंद्रेश ने राजनीतिक इच्छशक्ति में बदलाव की भी बात की। उन्होंने कहा, “अब विलपावर पॉलिटिकली चेंज हो गई। इसीलिए हम ये सपने लेकर बैठे हैं कि लाहौर जाकर बैठेंगे और कैलाश मानसरोवर के लिए चीन से इजाज़त नहीं लेनी पड़ेगी। ढाका में भी हमने अपने हाथ की सरकार बनाई है।”
इंद्रेश ने यूरोपियन यूनियन की तर्ज पर “भारतीय यूनियन ऑफ़ अखंड भारत” के जन्म का रास्ता तैयार होने की भी बात कही। इसके साथ ही उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में हुए वायुसेना के ऑपरेशन का सबूत माँगने के लिए विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “जब सेना की तारीफ होती है तो वे सबूत माँगने लगते हैं। मोदी का विरोध करने में पाकिस्तान की तारीफ़ करने लगते हैं। ऐसे गद्दारों के लिए एक नया कानून होना चाहिए, चाहे वे JNU में पढ़ रहे हों, या महाराष्ट्र में हों। उसके बाद कोई नसीरुद्दीन, हामिद अंसारी या सिद्धू नहीं होगा।”