पश्चिम बंगाल में मंगलवार (13 सितंबर, 2022) को ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा मार्च निकाला गया। भ्रष्टाचार के आरोप में निकाले गए मार्च को ‘सचिवालय चलो मार्च’ (नबन्ना चलो मार्च)’ नाम दिया गया था। लेकिन, पुलिस ने सचिवालय पहुँचने से पहले ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजमूदार और सांसद लॉकेट चटर्जी समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
BREAKING NEWS | शुभेंदु अधिकारी हिरासत में लिए गए
— ABP News (@ABPNews) September 13, 2022
– कोलकाता में ममता के खिलाफ बीजेपी का मोर्चा @Sheerin_sherry | https://t.co/p8nVQWYM7F #BreakingNews #MamataBanerjee #SuvenduAdhikari pic.twitter.com/MzWv6VA93l
पुलिस कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए। कोलकाता में भाजपा समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। उन्हें रोकने के लिए आँसू गैस के गोले और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर बंगाल में हुए बवाल के वीडियोज तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।
बीजेपी Vs टीएमसी…बंगाल में बवाल जारी@Ravi_Jounalist | @BJP4Bengal | @GauravAgrawaal | #WestBengal | #TMC | #BJP | #MamataBanerjee pic.twitter.com/6QEKLtcZbv
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) September 13, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी तृणमूल (TMC) नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर बंगाल में यह प्रदर्शन कर रही है। भ्रष्टाचार के आरोप में तृणमूल के दो कद्दावर नेता पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल जेल में हैं। शांतिपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में अर्पिता और पार्थ चटर्जी के पोस्टर लहराए। पोस्टर पर ‘चोर’ लिखा हुआ था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजमूदार को कोलकाता पुलिस ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर ही रोककर हिरासत में ले लिया।
Glimpses of @WBPolice atrocities.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) September 13, 2022
They are trampling upon the Fundamental Rights of citizens ensured by Article 19 of The Constitution Of India:
# to assemble peaceably
# to move freely throughout the territory of India
People are resisting spontaneously.#CholoNobanno pic.twitter.com/U4gGufF1ie
उन्होंने कहा, “यहाँ जुटे लोगों की ताकत देखकर सीएम डरी हुई हैं। यहाँ आज केवल 30% हैं, बाकी लोगों को सोमवार (12 सितंबर, 2022) को हिरासत में लिया गया था।”
West Bengal | State BJP chief Sukanta Majumdar arrested amid BJP’s ‘Nabanna Chalo’ protest against the state government, in Kolkata
— ANI (@ANI) September 13, 2022
CM’s scared, ran away after seeing the strength of the people gathered here; only 30% are here today, some of the rest were detained y’day, he said pic.twitter.com/M06AV7CQ58
सुकांता मजूमदार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण जुलूस को बाधित किया और पुलिस की ओर से बमबारी की जा रही है, आंदोलन का दमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “गणतंत्र का दमन कर दिया गया है, जिस तरह से पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही थी, उससे करंट करने का खतरा था।” दरअसल, बीजेपी ने सचिवालय की तीन तरफ से घेराबंदी की प्लानिंग की थी। हावड़ा रेलवे स्टेशन से सुकांता मजूमदार, सांतरागाछी से शुभेंदु अधिकारी और स्क्वॉड से दिलीप घोष को सचिवालय जाना था, लेकिन पुलिस ने तीनों को रोक लिया। नेताओं को रोकने के लिए बंगाल पुलिस ने स्पेशल फोर्स तैनात की थी।
#WATCH | West Bengal: Police personnel in Kolkata thrash a BJP worker who had joined other members of the party in their call for a “Nabanna Chalo” march. pic.twitter.com/WxFmoCr212
— ANI (@ANI) September 13, 2022
बता दें कि हिरासत में लेने के दौरान रानीगंज और बोलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बंगाल पुलिस के साथ झड़प में कई समर्थकों के घायल होने की भी खबर है।