Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाज3 महीने-10 बार मालिक, अनिल देशमुख को दिए ₹4 करोड़: रिपोर्ट्स में दावा, ED...

3 महीने-10 बार मालिक, अनिल देशमुख को दिए ₹4 करोड़: रिपोर्ट्स में दावा, ED ने नागपुर-मुंबई के ठिकानों पर मारे छापे

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में दावा किया था कि अनिल देशमुख ने निबंलित एपीआई सचिन वाजे को मुंबई के 1750 रेस्तरां और बार से 100 करोड़ रुपए वसूलने का टारगेट दिया था।

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। एजेंसी एनसीपी नेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जाँच कर रही है। इस बीच ईडी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बड़ा दावा किया गया है। इसके मुताबिक मुंबई के 10 बार मालिकों ने तीन महीने के भीतर देशमुख को कथित तौर पर 4 करोड़ रुपए दिए थे।

जानकारी के मुताबिक, देशमुख के ख़िलाफ़ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नए खुलासे होने के बाद ईडी 4 जगह छापेमारी कर रही है। इसमें देशमुख का नागपुर वाला आवास भी शामिल है। इसके अलावा जाँच एजेंसी मुंबई में देशमुख के पर्सनल असिस्टेंट कुंदन शिंदे और पर्सनल सेक्रेट्री संजीव पलांदे के घर भी छापेमारी कर रही है। इस मामले में ईडी ने अब तक 10 बार मालिकों के बयान रिकॉर्ड किए हैं। इससे पहले ED देशमुख के घर पर 25 मई को छापेमारी कर चुकी है। ED से पहले CBI ने भी उनके 12 ठिकानों पर छापे मारे थे

बता दें कि देशमुख के ख़िलाफ़ वसूली का यह मामला इसी साल मार्च में खुला था। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में दावा किया था कि अनिल देशमुख ने निबंलित एपीआई सचिन वाजे को मुंबई के 1750 रेस्तरां और बार से 100 करोड़ रुपए वसूलने का टारगेट दिया था।

इन आरोपों को देशमुख ने सिरे से नकार दिया था। लेकिन इस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। ईडी ने अप्रैल में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर देशमुख के खिलाफ कथित तौर पर अवैध रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने कहा था कि देशमुख ने अनुचित लाभ हासिल करने के लिए अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल किया और सिंह के आरोप के अनुसार मुंबई पुलिस में तबादलों और पोस्टिंग को भी प्रभावित किया।

उल्लेखनीय है कि जिस निलंबित पुलिसकर्मी सचिन वाजे को टारगेट देने की बात कही गई थी उसके खिलाफ एंटीलिया बम केस और मनसुख हिरेन की मौत मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी जाँच कर रही है। वाजे ने NIA कोर्ट में एक पत्र जमा किया था जिसमें देशमुख के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोपों को सच कहा था। साथ ही शिवसेना नेता व परिवहन मंत्री अनिल परब पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वाजे का कहना था कि देशमुख ने पुलिस विभाग में उसकी बहाली के लिए 2 करोड़ रुपए देने को कहा था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अतीक की तरह ही फरार है मुख्तार अंसारी की भी बीवी, शौहर की मौत के बाद भी कोई अता-पता नहीं: अफ़्शाँ पर दर्ज हैं...

मुख़्तार अंसारी की बीवी का कोई अता-पता नहीं है। उस पर पुलिस ने 75,000 रुपए का इनाम भी रखा हुआ है। उस पर 13 मुकदमे दर्ज हैं, गैंगस्टर एक्ट का भी मामला चल रहा है।

‘प्यार से डिनर कराया, दोनों मेड फॉर कैमरा आदमी’: जब मुख्तार-अतीक ‘साहब’ के ‘तहजीब’ पर मर मिटे थे राजदीप सरदेसाई, तंदूरी चिकन का स्वाद...

दोनों गैंगस्टरों के बारे में पूछने पर जहाँ हर कोई इनके दहशत की कहानियाँ सुनाता है तो वहीं राजदीप सरदेसाई को इनके यहाँ का चिकेन याद आता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe