पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में होली के दिन शुक्रवार (14 मार्च 2025) को इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर हमला बोल दिया। मामला बीरभूम जिले के अनाईपुर गाँव का है, जहाँ डोल पूर्णिमा और होली मना रहे हिंदुओं पर इस्लामी भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में भी ये हमले जारी रहे।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, “बीरभूम में हिंदुओं पर होली मनाने के लिए हमला हुआ! ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल धीरे-धीरे बांग्लादेश जैसा बनता जा रहा है।” उन्होंने कहा कि इस हमले की अगुआई टीएमसी के पंचायत सदस्य ने की थी। मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर निशाना बनाया और वीडियो में सुना गया कि वे कह रहे थे, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये नारा लगाने की?”
अमित मालवीय ने आगे आरोप लगाया कि पुलिस ने हिंदुओं को हिंसा से बचाने की बजाय हमलावरों को बचाया। उन्होंने कहा, “हैरानी की बात है कि पुलिस मौजूद थी, फिर भी हमले बढ़ते गए। वीडियो में हिंदू कहते दिखे कि पुलिस खड़ी रही और हम पर हमला हुआ।”
Hindus were attacked in Birbhum for celebrating Holi! Under Mamata Banerjee’s rule, West Bengal is increasingly resembling Bangladesh.
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 15, 2025
Yesterday, during the grand celebration of Dol Purnima and Holi in Anaipur village, under Kirnahar police station in the Nanur Assembly… pic.twitter.com/yEabNIlPao
इस हिंसक झड़प के बाद बीरभूम जिला प्रशासन ने सैंथिया कस्बे के पास पाँच ग्राम पंचायतों में इंटरनेट और वॉयस ओवर इंटरनेट सर्विस पर सोमवार (17 मार्च 2025) तक पाबंदी लगा दी। प्रशासन ने कहा, “हाल की घटनाओं को देखते हुए इंटरनेट और वॉयस सर्विस का इस्तेमाल अफवाह फैलाने और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए हो सकता है। इसलिए सैंथिया पुलिस स्टेशन के तहत सैंथिया नगर, हटोरा, मठपालसा, हरिसारा, फरियापुर और फुलुर ग्राम पंचायतों में ये सेवाएँ अस्थायी रूप से बंद की जा रही हैं।”
Birbhum, West Bengal | Internet and voice-over-Internet telephony services have been suspended in at least five Gram Panchayat areas of Sainthia town in West Bengal's Birbhum district to prevent the spread of rumours and unlawful activities, officials said on Friday. The shutdown… pic.twitter.com/B7m5PgJRSY
— ANI (@ANI) March 15, 2025
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार बढ़ रहे हमले
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मूर्तियों को तोड़ने की घटनाएँ लगातार सामने आती रही हैं। शुक्रवार (14 मार्च 2025) को अमित मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 2 के कमालपुर गाँव में एक हिंदू मंदिर पर हमला हुआ। वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ी हुई दिखीं। उन्होंने कहा, “मंगलवार से वहाँ पूजा और राम नारायण कीर्तन चल रहा था, लेकिन कुछ लोग “श्री राम” का नाम बर्दाश्त नहीं कर सके और मूर्तियों को तोड़ दिया।”

वीडियो में एक शख्स कहता सुना गया, “ये गंभीर हालात हैं… पुलिस कुछ नहीं कर रही।” एक पुलिसवाला उस शख्स को डाँटता भी दिखा जो तोड़ी गई मूर्तियों की वीडियो बना रहा था।
इससे पहले 7 मार्च को दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर शहर में शेख इंदू नाम के एक मुस्लिम शख्स ने माँ शीतला की मूर्ति तोड़कर आग लगा दी।
The temple & idol of Goddess Shitala were demolished by Atrak Molla.
— Krishanu Singha (@KrishanuOnline) March 7, 2025
This incident happened in Baruipur, West Bengal, not in Bangladesh.And the police are said to be extremely active in saving that miscreant!!
I got the whole incident from Facebook, link – https://t.co/WyNMTXoNPB pic.twitter.com/dh3VaFKHhv
सोशल मीडिया पर जली हुई मूर्तियों और क्षतिग्रस्त मंदिर की तस्वीरें वायरल हुईं। स्थानीय लोगों ने आरोपी शेख इंदू को पकड़ लिया, जिसने ये तोड़फोड़ और आगजनी की थी। बारुईपुर पुलिस ने 7 मार्च को ट्वीट कर कहा कि आरोपी ‘मानसिक रूप से अस्थिर’ है और उसे ‘दिमागी परेशानी’ है।