Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाज'मोहम्मद जुबैर के लैपटॉप-मोबाइल की जाँच अब भी जारी': दिल्ली पुलिस ने ALTNews के...

‘मोहम्मद जुबैर के लैपटॉप-मोबाइल की जाँच अब भी जारी’: दिल्ली पुलिस ने ALTNews के फैक्ट चेकर की याचिका का किया विरोध, FIR को रद्द करने की थी माँग

27 जुलाई को सुनवाई के दौरान अदालत ने जुबैर की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जारी करने की याचिका पर जवाब देने के लिए पुलिस को चार अतिरिक्त सप्ताह का समय दिया था। जवाब में पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जाँच से पता चला है कि जुबैर ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।

हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोपेगेेंडा वेबसाइट ALTNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) की याचिका का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार (16 सितंबर 2022) को विरोध किया। जुबैर ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर कर उसके खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की माँग की गई थी।

दिल्ली पुलिस ने जुबैर के उस मोबाइल और लैपटॉप को छोड़ने के लिए दायर याचिका का भी विरोध किया। जुबैर का मोबाइल और लैपटॉप अधिकारियों ने जब्त किया है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उसकी डिवाइस की जाँच जारी है, इसलिए इसे रिलीज नहीं किया जा सकता। इस संबंध में अदालत ने 1 जुलाई को पुलिस को नोटिस जारी किया था।

जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव के समक्ष 14 सितंबर को दायर अपनी रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा, “पुलिस रिमांड के दौरान जब्त किए गए उपकरणों को पहले ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, रोहिणी, दिल्ली में जमा कर दिया गया है। इन उपकरणों से डेटा रिकवर किया जाना है और आरोपित मोहम्मद जुबैर द्वारा किए गए ट्वीट्स के संबंध में इसका विश्लेषण किया जाना है।”

एजेंसी ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज छह प्राथमिकी में जुबैर को अंतरिम जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बाद में इन छह मामलों की जाँच दिल्ली पुलिस को सौंप दी थी। अदालत ने जुबैर के वकील को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है और तब तक के लिए सुनवाई को टाल दिया गया है।

बता दें कि 27 जुलाई को सुनवाई के दौरान अदालत ने जुबैर की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जारी करने की याचिका पर जवाब देने के लिए पुलिस को चार अतिरिक्त सप्ताह का समय दिया था। जवाब में पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जाँच से पता चला है कि जुबैर ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।

पुलिस ने आरोप लगाया कि जुबैर जांचकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने में असहयोगी और टालमटोल कर रहा था, और केवल निरंतर पूछताछ पर, उसने खुलासा किया कि कथित पोस्ट को ट्वीट करने के लिए इस्तेमाल किया गया लैपटॉप / मोबाइल उनके आवास पर रखा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -