Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाज'अनुशासन पाठ' के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलीं पीटी उषा, बोले बजरंग पुनिया-...

‘अनुशासन पाठ’ के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलीं पीटी उषा, बोले बजरंग पुनिया- बृजभूषण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे

पहलवानों के धरना स्थल पर 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। इतना ही नहीं, कुछ पहलवानों और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक कपड़ा को निचोड़ते हुए दिखाया था और लिखा था कि 'मोदी को भी ऐसे ही निचोड़ देंगे।' पहलवानों के कुछ समर्थकों ने यह भी कहा कि कृषि बिल वापसी को लेकर वे अपनी ताकत दिखा चुके हैं।

भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मिलने पीटी उषा (PT Usha) पहुँची। वहाँ उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की अपना धरना खत्म करने का आग्रह किया।

पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पहलवानों के धरने को अनुशासनहीनता बताया था। पीटी उषा ने कहा था कि पहलवान सड़कों पर आकर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने पहलवानों की आलोचना की थी।

इस पर पहलवान साक्षी मलिक ने पीटी उषा पर ही सवाल दाग दिया था। साक्षी मलिक ने 27 अप्रैल 2023 को कहा, “मैं पीटी उषा का सम्मान करती हूँ। उन्होंने हमें प्रेरित किया है, लेकिन मैं मैम से पूछना चाहती हूँ कि महिला पहलवानों ने आगे आकर उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है। क्या अब हम विरोध भी नहीं कर सकते?”

इन सबके बीच पीटी उषा के धरना स्थल पर पहुँचीं और पहलवानों से मुलाकात कीं। पीटी उषा से मुलाकात को लेकर बजरंग पुनिया ने कहा, “उन्होंने (पीटी उषा) कहा कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएगी। वह पहले एक एथलीट हैं और फिर कुछ और।”

मुलाकात को लेकर बजरंग पुनिया ने आगे बताया, “उन्होंने (पीटी उषा) ने कहा कि वह हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगी। बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे।”

इधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिल रही पुलिस सुरक्षा को पहलवानों ने लेने से मना कर दिया। पहलवानों ने कहा कि अगर वे जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं है, तो वे कही भी सुरक्षित नहीं है। वे यहाँ शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। उन्हें किसी से भी कोई दिक्कत नहीं है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की थी, तब पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था कि धरना दे रहे हरियाणा के पहलवानों को दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है।

पहलवान साक्षी मलिक ने तो यहाँ तक कह दिया था, “हम अपना बयान सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराएँगे। उनको (बृजभूषण शरण सिंह) को जेल में डालने और सभी पदों से हटाने के बाद ही हमारा प्रदर्शन खत्म होगा।” पहलवान बृजभूषण शरण सिंह ने सांसद की सदस्यता छोड़ने की भी माँग रहे हैं।

वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार (2 मई 2023) को पहलवानों को लेकर कहा कहा, “जिन अध्यक्ष के घर आप आते थे, शादी में बुलाते थे, घुल-मिलकर रहते थे, तब आपने (पहलवानों ने) कोई गोपनीय शिकायत नहीं की। आपको तब सारी दिक्कत हो जाती है, जब मैं एक पॉलिसी लेकर आता हूँ।”

उन्होंने कहा, “ओलंपिक में कौन जाएगा, कौन नहीं जाएगा, ये नियम बनाता हूँ, तब आपको तकलीफ होती है। कुश्ती में सामान्य परिवार के बच्चे आते हैं। कहीं न कहीं उनके माता-पिता अपनी जरूरतों में कटौती करके बादाम-घी का इंतजाम करते हैं। वे भी उम्मीद रखते हैं कि उनका बेटा नेशनल, इंटरनेशनल खेलेगा।”

भाजपा सांसद ने आगे कहा, “जिस मोदी जी की आज ये निंदा कर रहे हैं, जिस योगी जी की आज ये निंदा कर रहे हैं, दुनिया का कोई देश खिलाड़ियों को इतनी सहूलियत या पैसा नहीं देता, जितना हमारा देश देता है। कई देश तरसते हैं कि काश, हमें भारत से मौका मिलता।ठ

बता दें कि पहलवानों के धरना स्थल पर ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। इतना ही नहीं, कुछ पहलवानों और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक कपड़ा को निचोड़ते हुए दिखाया था और लिखा था कि ‘मोदी को भी ऐसे ही निचोड़ देंगे।’ पहलवानों के कुछ समर्थकों ने यह भी कहा कि कृषि बिल वापसी को लेकर वे अपनी ताकत दिखा चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -