Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाजगुरुग्राम में पुलिस बैरकेडिंग तोड़कर भाग रहे गोतस्कर को रोकने पर कार्यकर्ता को मारी...

गुरुग्राम में पुलिस बैरकेडिंग तोड़कर भाग रहे गोतस्कर को रोकने पर कार्यकर्ता को मारी गोली, गिरफ्तार

गो-तस्करों को जैसे ही पता चला कि उनका पीछा किया जा रहा है, तो पकड़े जाने के डर से इन तस्करों ने चलते टेम्पों से गाय को फेंक दिया और फिर पुलिस और गो-रक्षकों के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें मोनू मनेसर नाम का बजरंग दल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरियाणा के गुरुग्राम में गो-तस्करों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी। घटना बुधवार (अक्टूबर 9, 2019) रात करीब 3 बजे की है। गोतस्करी रोकने के लिए बजरंग दल और हरियाणा पुलिस की टास्क फोर्स के गो-रक्षक गुरुग्राम के सेक्टर 10 इलाके में मौजूद थे। इस दौरान जब दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई तो गो-तस्करों ने गोली चला दी, जो मोनू मनेसर नाम के बजरंग दल कार्यकर्ता को जा लगी। उसे गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बजरंग दल का यह कार्यकर्ता गो-तस्करों का पीछा कर रहा था, जिस पिकअप वैन में गो-तस्कर गाय को ले जा रहे थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस के बैरिकेडिंग को गिरा कर गो-तस्कर की गाड़ी निकल जाती है।

बताया जा रहा है कि एक पिकअप वैन में गो-तस्कर गायों को लेकर जा रहे थे। रात को पेट्रोलिंग कर रही इस टास्क फोर्स ने जब इन तस्करों को देखा तो इनका पीछा किया। करीब 10 किलोमीटर तक टास्क फ़ोर्स ने इनका पीछा किया। गो-तस्करों को जैसे ही पता चला कि उनका पीछा किया जा रहा है, तो पकड़े जाने के डर से इन तस्करों ने चलते टेम्पों से गाय को फेंक दिया और फिर पुलिस और गो-रक्षकों के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें मोनू मनेसर नाम का बजरंग दल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हालाँकि बाद में पुलिस ने गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गुरूग्राम के क्राइम डीसीपी राजीव देशवाल ने कहा कि तकरीबन 6 गौ तस्कर अपने गाड़ी में गाय ले जा रहे थे। जब कार्यकर्ता ने उन्हें देखा तो उन्होंने वाहन का पीछा किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस की गाड़ियों ने भी उनका पीछा किया। इस बीच तस्करों ने गायों को वाहन से फेंकना शुरू कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि अंत में गो-तस्करों ने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी। जो गो-रक्षक के सदस्य को जाकर लगी। उन्हें तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि 6 में से 5 तस्करों की पहचान की जा चुकी है और साथ ही तस्करों का वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे जेल में मछली खिलाने के लिए खुदवा ली गई थी तालाब, उसे सुबह की नमाज़ के बाद किया जाएगा सुपुर्द-ए-ख़ाक: मुख़्तार अंसारी के...

मुख़्तार अंसारी का रसूख ऐसा था कि गाजीपुर जेल में उसे मछलियाँ खिलाने के लिए तालाब तक खुदवा ली गई थी, बड़े-बड़े अधिकारी उसके साथ बैडमिंटन खेलने आते थे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI जाँच की अनुमति दी, जेल में बंद कैदी से ₹10 करोड़ की वसूली...

मामला 10 करोड़ रुपए की रंगदारी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन ने जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की वसूली की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe