हाउडी मोदी से पहले अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडित और सिख तथा वोहरा समुदाय के लोगों ने उनसे मुलाकात की। कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के लिए तो सिख समुदाय के लोगों ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए पीएम का आभार जताया।
इस दौरान कश्मीरी पंडित काफी भावुक नजर आए। एक ने पीएम मोदी के हाथ को चूमकर कहा, “7 लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से आपको धन्यवाद।” पीएम ने उनका हालचाल पूछने के बाद कहा, “आप लोगों ने जो कष्ट झेला है वह कम नहीं है।”
#WATCH United States: Prime Minister Narendra Modi joins in reciting ‘Namaste Sharade Devi’ shloka while the Kashmiri Pandits meeting and interacting with him also recite it, in Houston. pic.twitter.com/pXZdAuvEvG
— ANI (@ANI) September 22, 2019
#WATCH United States: A delegation of Kashmiri Pandits meets and interacts with Prime Minister Narendra Modi. A member kisses PM Modi’s hands and says, “Thank you on behalf of 7 Lakh Kashmiri Pandits.” pic.twitter.com/8xKBqNlOvM
— ANI (@ANI) September 22, 2019
मुलाकात के दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय का नेतृत्व करते हुए सुरिंदर कौल ने कहा, “पीएम ने हमसे कहा कि हमलोगों ने बहुत कुछ सहा है। अब हमें एक साथ मिलकर नया कश्मीर बनाना है। युवाओं ने उन संदेशों को प्रस्तुत किया, जो हमारे समुदाय ने उनके लिए तैयार किए थे। मैंने समुदाय की ओर से एक स्मृति-पत्र प्रस्तुत किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।”
Surinder Kaul: We thanked him on behalf of the 700,000 Kashmiri Pandits all over the globe for such a historic decision. We assured him that our community will work with the govt to fulfill your dream for a Kashmir which is peaceful, full of growth where people are all happy. https://t.co/soDTYdJaKH
— ANI (@ANI) September 22, 2019
कौल ने कहा कि कश्मीर पर उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले के लिए उन्होंने दुनिया भर में 700,000 कश्मीरी पंडितों की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर लिया गया उनका फैसला शांतिपूर्ण और विकास से भरा है। इस फैसले से सभी लोग खुश हैं। कौल ने कहा कि उन्होंने पीएम को आश्वासन दिया है कि कश्मीर को लेकर उनके सपने को पूरा करने के लिए उनका समुदाय सरकार के साथ काम करेगा।
#WATCH United States: Members of Bohra community meet and interact with Prime Minister Narendra Modi, in Houston. They also felicitated the Prime Minister. pic.twitter.com/KjKrgcSnRx
— ANI (@ANI) September 22, 2019
पीएम ने वोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने भी उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने उनके साथ काफी देर तक बातें की और सम्मान स्वरूप उनका अंगवस्त्र भी स्वीकार किया।
Avinder Chawla, sitting Commissioner, Arvin, California: We submitted a memorandum & thanked Modi ji for what he has done for Sikh community. We thanked him for Kartarpur corridor. President Trump is coming here tomorrow (at Howdy Modi), shows how important a leader PM Modi is. pic.twitter.com/iLSBKlcOFg
— ANI (@ANI) September 22, 2019
सिख समुदाय भी पीएम मोदी से काफी जोश के साथ मिले। कैलिफोर्निया के कमिश्नर अविंदर चावला ने कहा कि मोदी सरकार ने सिखों के कल्याण के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। खास तौर पर करतापुर कॉरिडोर खोले जाने को लेकर भारत सरकार के प्रयासों के लिए प्रवासी सिखों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उनका शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का खुद चलकर आना यह बताता है कि मोदी दुनिया के लिए कितने बड़े और महत्वपूर्ण शख्सियत हैं।
Submitting the memorandum, the Sikh community requested the PM to address the issues of – 1984 sikh genocide, dedicating Delhi airport to Guru Nanak Dev International Airport, Article 25 of Indian Constitution and Anand Marriage Act, Visa and Passport renewal of asylees. https://t.co/5vmkwTGIGT pic.twitter.com/l5bguZuWvB
— ANI (@ANI) September 22, 2019
सिख समुदाय ने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए, उनसे 1984 के सिख जनसंहार के मुद्दों को संबोधित करने के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट का नाम गुरुनानक देव इंटरनेशनल एयरपोर्ट किए जाने का अनुरोध किया। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25, आनंद मैरिज एक्ट, वीजा एवं पासपोर्ट में संशोधन और नवीनीकरण को लेकर आग्रह किया है। मोदी ने प्रवासी सिखों की माँगों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद यथासंभव प्रयासों का आश्वासन दिया।