पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और अफवाह फैलाने के लिए कुख्यात आसिफ गफूर ने ट्विटर पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्विटर के ख़िलाफ़ ट्वीट करते हुए यह रोना रोया है। बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने ट्विटर को कई ऐसे एकाउंट्स की सूची सौंपी थी, जिनके द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थीं। इन हैंडल्स द्वारा जम्मू कश्मीर में खून-खराबे की झूठी ख़बर फैलाई जा रही थी। इनमें कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के नाम से भी हैंडल था। गृह मंत्रालय ने ट्विटर से इन पाकिस्तानी प्रोपेगंडा चलाने वाले हैंडल्स को बंद करने को कहा था।
पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि उनके कई ट्विटर हैंडल्स सिर्फ़ इसीलिए बंद कर दिए हैं क्योंकि उनके द्वारा ‘कश्मीर के समर्थन में’ ट्वीट्स किए जा रहे थे। गफूर ने लिखा कि पाकिस्तान ने इन एकाउंट्स को सस्पेंड किए जाने का मामला ट्विटर के समक्ष उठाया है। गफूर ने इन सबके लिए ट्विटर में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया। गफूर के अनुसार, “ट्विटर में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों के कारण पाकिस्तानी एकाउंट्स सस्पेंड किए जा रहे हैं।”
Pakistan authorities have taken up case with Twitter & Facebook against suspending Pakistani accounts for posting in support of Kashmir. Indian staff at their regional Headquarters is the reason. Please post in reply suspended accounts that you know.
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) August 17, 2019
साथ ही गफूर ने ट्विटर पर ऐसे लोगों को उन एकाउंट्स के बारे में जानकारी देने को कहा, जिनके एकाउंट्स सस्पेंड हुए हों या जो ऐसे किसी अकाउंट के बारे में जानते हों। इसके बाद पाकिस्तानी लोगों ने रिप्लाई में कई भारत-विरोधी हैंडल्स के सस्पेंड होने की बात बताई। तलत नामक महिला ने बताया कि पिछले 2 दिनों के भीतर उसके 4 एकाउंट्स सस्पेंड किए गए हैं। उन्होंने लिखा कि इन सारे एकाउंट्स का प्रयोग कश्मीर से सम्बंधित ट्वीट्स करने के लिए किया जा रहा था।
fake news peddle karoge toh aisa hi hogaa na
— ⭐ ???? مُحمّد ?????? ⭐ (@tysaa13) August 18, 2019
कई पाकिस्तानी यूजर्स ने ऐसे एकाउंट्स की झड़ी लगा दी, जिन्हें ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि भारत के ख़िलाफ़ एजेंडा चलाने में पाकिस्तान ने ट्विटर का पूरी तरह से ग़लत इस्तेमाल किया है और सोशल मीडिया पर मिली लिबर्टी का ग़लत फायदा उठाया है। भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सहित वहाँ के कई नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को काला कर लिया था। ट्विटर पर भारत विरोधी प्रोपेगंडा चलाए जाने के कारण ही गृह मंत्रालाय ने कम्पनी को इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने को कहा था।