‘Pak आकर खेलना चाहिए इंग्लैंड को’ – वसीम जाफर ने बोली अफरीदी के ‘एहसान’ वाली भाषा, आपत्ति पर ट्विटर यूजर ब्लॉक

ECB ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा तो नाराज़ हुए वसीम जाफर (फाइल फोटो)

अब जब ‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)’ ने अपनी महिला व पुरुष टीमों का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर नाराज़ हो गए हैं। वसीम जाफर ने भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की भाषा बोलते हुए इंग्लैंड को पाकिस्तान का ‘एहसान’ दिलाया है। हालाँकि, कई लोगों ने वसीम जाफर को इस पर घेरा भी कि वो पाकिस्तान के लिए अपने दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं।

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास कई कारण हैं कि वो ECB से निराश हो। पिछले साल जब कोरोना की वैक्सीन भी नहीं आई थी, तब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने महामारी के दौरान भी इंग्लैंड का दौरा किया था। ECB इसके बदले कम से कम कुछ कर सकता था तो ये कि वो अपना पाकिस्तान दौरा नहीं रद्द करता। क्रिकेट रद्द होता है तो इसमें किसी की जीत नहीं होती है।”

https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1440004345634775044?ref_src=twsrc%5Etfw

याद दिला दें कि ‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)’ ने घोषणा की है कि उसने अपनी पुरुष व महिला टीमों का अक्टूबर में होने वाला पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है। ECB ने कहा है कि ताज़ा परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा करना T-20 विश्व कप की तैयारियों की दिशा में ठीक नहीं होगा। साथ ही बोर्ड ने ये भी कहा कि उसमें बेहतर प्रदर्शन करना उसके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)’ से अपील की थी कि वो अपना पाकिस्तान दौरा रद्द न करे। न्यूजीलैंड के वापस जाने से पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी पहले से ही सदमे में थे। शाहिद अफरीदी ने कहा था कि अब समय आ गया है, जब ECB अपने कार्यों के जरिए ‘पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB)’ के प्रति सम्मान दिखाए, क्योंकि अब सिर्फ शब्दों से काम नहीं चलने वाला है।

एक ट्विटर यूजर ने वसीम जाफर को जवाब देते हुए लिखा कि आप कभी किसी पाकिस्तानी को आतंकी हमलों की निंदा करते हुए नहीं देखेंगे, लेकिन भारत वालों से लिखवा लो – ‘क्रिकेट असली विजेता है, कला की कोई सीमा नहीं होती और संगीत देशों को जोड़ता है…’। हालाँकि, इसके बाद वसीम जाफर ने ‘बीइंग ह्यूमर’ नाम के इस ट्विटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उसने लिखा, “इसकी ही उम्मीद थी। पाकिस्तानियों से ही गले मिल ले तू भाई।”

https://twitter.com/Being_Humor/status/1440014745302560769?ref_src=twsrc%5Etfw

एक ट्विटर यूजर ने वसीम जाफर को याद दिलाया कि यही पाकिस्तानी आतंकी आपके गृह नगर (मुंबई) को दहलाते हैं और वहाँ के अधिकतर क्रिकेटर खुल कर ‘गजवा-ए-हिन्द’ का समर्थन करते हैं। एक ट्विटर यूजर ने उन्हें ‘ग़दर’ में सनी देओल का डायलॉग याद दिलाया, “मैडम जी, मैं आपको लाहौर छोड़ आऊँ?” लोगों ने पूछा कि जब जीवन पर ही खतरा हो, तब बाकी चीजें मायने रखती हैं क्या? हालाँकि, कई पाकिस्तानियों ने उन्हें धन्यावद भी दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया