CM शिवराज के नवनियुक्त मीडिया सलाहकार की छुट्टी, पुराने गोमूत्र और मोदी पर तंजिया ट्वीट ने ठोकी आखिरी कील

मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मीडिया सलाहकार तुषार की छुट्टी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में नियुक्त किए गए मीडिया सलाहकार तुषार ने मंगलवार (जून 8, 2021) को ट्विटर पर इस जॉब ऑफर को ठुकराने की घोषणा की थी।

https://twitter.com/tushar/status/1402209511444652034?ref_src=twsrc%5Etfw

तुषार ने लिखा था, “मैंने निर्णय लिया है कि मैं शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं कर पाऊँगा और इस संबंध में सीएम को मैंने अपनी असमर्थता बता दी है।”

तुषार का यह ट्वीट मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त होने की घोषणा के 22 घंटे के भीतर आया है।

https://twitter.com/tushar/status/1401876268212125700?ref_src=twsrc%5Etfw

नियुक्ति की घोषणा होने पर इससे पहले तुषार ने सोमवार को ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “आप में से कई लोग मुझे पर्दे के पीछे काम करने वाले (नेपथ्य) के तौर पर जानते हैं। मैं साल 2001 से ही देश भर के राजनेताओं और कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम करते आ रहा हूँ।”

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा था, “आज मेरी किस्मत ने मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय में उनके मीडिया सलाहकार के रूप में भेजा है। मुझे अपनी शुभकामनाएँ दें। अधिक जानकारी बाद में।”

तुषार की नियुक्ति की घोषणा होने के कुछ ही देर बाद उनके पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इस ट्वीट में उन्होंने गोमूत्र के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था।

इनमें से एक में देख सकते हैं कि एक ट्विटर यूजर ने लिखा था कि बाबा रामदेव ने कहा है कि सरकार उन्हें पेट्रोल पंप लगाने की अनुमति दे और वह तेल 35-40 में बेचेंगे। इसके जवाब में तुषार ने कहा था, “गौमूत्र से बनाएँगे? मुझे विश्वास है कि बाबा उस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जिसे उदय चोपड़ा कानूनी रूप में चाहते हैं।”

इसके अलावा तुषार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर कटाक्ष किया था।

2014 के बाद जब ‘जय श्रीराम’ ने नाम पर लिचिंग की फेक खबरें आने लगी, तब भी उन्होंने कटाक्ष किया था। तुषार अक्सर विपक्षी दलों की भाषा बोलते नजर आते हैं और इन्ही ट्विट्स के वायरल होने के बाद उन्होंने जॉब ऑफर ठुकराने की घोषणा की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया