प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। मोदी ने कुदाल चलाकर काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी। बता दें कि ये कॉरिडोर बाबा विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर गंगा किनारे घाट तक जाएगा। इस कॉरिडोर को लेकर काफी विवाद रहा था, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को आगे बढ़ाया।
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Kashi Vishwanath Temple Corridor. pic.twitter.com/m4QrbFUECS
— ANI UP (@ANINewsUP) 8 March 2019
कॉरिडोर का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि अब माँ गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है। अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे। ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा। इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी।
PM @narendramodi lays foundation stone for #KashiVishwanath corridor pic.twitter.com/zBAI4zaOdy
— Doordarshan News (@DDNewsLive) March 8, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भोले बाबा की मुक्ति का पर्व है। पहले यह स्थान चारों तरफ से घिरा हुआ था। 300 सम्पत्तियों का अधिग्रहण किया गया। कई बार दुश्मन ने ये जगह ध्वस्त की। आस्था ने इस जगह को फिर जीवन दिया। काशी की नई पहचान बनने वाली है। काशी के लोगों ने भी सरकार का साथ दिया।”
पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “काशी का काम मेरे नसीब में लिखा था। 70 सालों से पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया।”
इस दौरान मोदी के साथ यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद रहे। मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम एक ऐसी परियोजना है जिसके बारे में वो लंबे समय से सोच रहे थे और सक्रिय राजनीति में आने से पहले ही वो काशी आ गए थे। तब से ही उनके मन में मंदिर परिसर को लेकर कुछ करने की इच्छा थी, जो कि अब भोले बाबा के आशीर्वाद से उनका ये सपना सच हो रहा है।