सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बुधवार को (फरवरी 20, 2019) प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के युवराज ने आपसी संबंधों पर जोर देते हुए आतंकवाद जैसी चुनौती से मिलकर मुकाबला करने की बात रखी। प्रेस वार्ता के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे संबंधों में और भी प्रगाढ़ता आई है। सऊदी अरब भारत का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी और एक तरह से हमारा पड़ोसी भी है। सऊदी अरब भारत का एक करीबी दोस्त है और ऊर्जा सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्रोत भी।”
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक में दोंनो देशों के बीच कई समझौतों पर सहमति बनी। इसके बाद भारत और सऊदी अरब के बीच अहम समझौतों के आदान-प्रदान के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें:
- आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है। हमने अपने आर्थिक सहयोग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का निश्चय किया है।
- हमारे ऊर्जा संबंधों को स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप में तब्दील करने का समय आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और स्ट्रैटिजिक पेट्रोलियम रिजर्व में सऊदी अरब की भागीदारी, हमारे ऊर्जा संबंधों को बायर-सेलर रिलेशन से बहुत आगे ले जाती है।
- पुलवामा अटैक मानवता पर बहुत बड़ा हमला है, आतंकवाद के खिलाफ सब एकजुट हों,
सऊदी अरब और भारत, आतंकवादी कट्टरवाद पर एक जैसा विचार रखते हैं। - अतिवाद के विरुद्ध सहयोग और इसके लिए एक मज़बूत कार्ययोजना की भी जरूरत है, ताकि हिंसा और आतंक की ताकतें हमारे युवाओं को गुमराह न कर सकें। मुझे खुशी है कि सऊदी अरब और भारत इस बारे में साझा विचार रखते हैं।
- हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि काउंटर टेररिज्म, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों के लिए लाभप्रद रहेंगे।
नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के बाद सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने कहा, “बहुत सारे सेक्टर में दोनों देशों की सरकारें साथ मिलकर काम कर रही है और आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ पूरी तरह से काम करेंगे।”
आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए सलमान ने कहा, “आतंकवाद और कट्टरवाद पर हमारी साझा चिंताएँ हैं। हम अपने दोस्त भारत को बताना चाहते हैं कि हर मोर्चे पर हम सहयोग करेंगे। सबके साथ मिलकर हम आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे।”
इससे पहले राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह हुआ। पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसमें मौजूद रहे। सऊदी प्रिंस ने इस दौरान कहा, “आज हमें यह पक्का करना है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बने रहें और पहले से बेहतर हों। पीएम और राष्ट्रपति के नेतृत्व में मुझे उम्मीद है कि हम लोग दोनों देशों के लिए कुछ अच्छा कर पाएँगे।” सऊदी प्रिंस मंगलवार को देर रात नई दिल्ली पहुँचे और पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।