वायर वाली आरफा के लिए शाहरुख ‘मुस्लिम सुपरस्टार’, इसलिए बेटा आर्यन गिरफ्तार: राणा अयूब को मजहबी प्रलाप पर लगाई थी लताड़

शाहरुख खान और आरफा खानुम शेरवानी

मुंबई के ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी के बाद लिबरल गिरोह के लोगों का दावा है कि ये सब इसलिए हुआ क्योंकि शाहरुख एक मुस्लिम एक्टर हैं। द वायर की वरिष्ठ पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी ने भी इस बाबत ट्वीट किया और बताया कि पूरा केस इसलिए नहीं चलाया जा रहा क्योंकि आर्यन ने ड्रग्स लिए बल्कि इसलिए चल रहा है ताकि शाहरुख खान को टारगेट किया जा सके।

आरफा लिखती हैं, “आर्यन खान केस का ड्रग लेने से कोई लेना-देना नहीं है। ये विशु्द्ध रूप से शाहरुख खान को निशाना बनाने की साजिश है। आर्यन के जमानत पाने के मूल अधिकार को स्वतंत्रत देश में खारिज कर दिया गया…शाहरुख खान हमारे समय के सबसे बड़े मुस्लिम सुपरस्टार हैं।”

ये ट्वीट देख कई यूजर ने सवाल खड़ा किया कि शाहरुख खान ‘मुस्लिम सुपरस्टार’ हैं, ये बात उन्हें अब पता चली वरना इससे पहले तो वो उन्हें कलाकार मान रहे थे। 

https://twitter.com/thekumarshyam/status/1447198546172657668?ref_src=twsrc%5Etfw

एक ट्विटर यूजर ने आरफा को कहा, “कहाँ थीं अबतक? इतनी देर लगा दी मुस्लिम कार्ड खेलने में…वही पुराना तेरा बहाना। अब थोड़ी और कहानी बनाओ कि एक बेचारा मुस्लिम बच्चा समुंदर में मछली पकड़ने गया था पर जुल्मी मोदी सरकार ने बेचारे को मुस्लिम होने की वजह से पकड़ कर NCB को पीछे लगा दिया।”

https://twitter.com/sidhibaatdilse/status/1447191448147820554?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि पहली बार नहीं हुआ जब इस्लामी पत्रकारिता को समाज में आगे बढ़ाने वालों ने शाहरुख खान को मुस्लिम एक्टर के तौर पर देखा हो। राणा अय्यूब ने भी एक बार शाहरुख को लगातार तीन फिल्में मुस्लिम पहचान के साथ करने के लिए सराहाया था। लेकिन शाहरुख खान ने ऐसे मजहबी प्रलाप पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें तो ये भी नहीं याद कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में उनके किरदार का नाम क्या था।

https://twitter.com/sohinichat/status/1312030738636705793?ref_src=twsrc%5Etfw

ये मालूम हो कि इस समय कट्टरपंथी और लिबरल गिरोह के लोगों को छोड़कर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का खूब विरोध हो रहा है। हैशटेग ट्रेंड कर रहा है- #शाहरुख_खान_गद्दार_है। इस ट्वीट में आरफा खानुम शेरवानी के मुस्लिम सुपरस्टार वाले ट्वीट को शेयर किया जा रहा है और साथ ही साथ कहा जा रहा है कि शाहरुख खान जाकिर नाइक का फॉलोवर हैं। उनके बेटे ने समाज में गंदगी फैलाने का काम किया है।

https://twitter.com/Impritam67/status/1447420591141576712?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा हैशटैग में जैकी चैन और उनके बेटे की फोटो शेयर हो रही है जो 2014 में ड्रग केस में पकड़ा गया था और जैकी चैन ने कहा था कि उन्हें इसके लिए शर्मिंदगी है और वो अपने बेटे को छुड़ाने के लिए कुछ नहीं करेंगे।

https://twitter.com/ManishR14620116/status/1447384501139566598?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को क्रूज पर ड्रग पार्टी मामले में NCB की टीम ने एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद लगातार कुछ अन्य गिरफ्तारियाँ भी हुईं। मीडिया में सामने आया कि सभी आरोपितों के पास से चरस, MDMA, MD और कोकेन समेत अन्य ड्रग बरामद किए गए। खुद आर्यन ने भी इस बात को कबूला था कि वो चरस पीते हैं। लेकिन कट्टरपंथी गिरोह नहीं माना और मुस्लिम कार्ड खेलने लगा।

उन्होंने एजेंडा चलाने के लिए शाहरुख खान की मुस्लिम पहचान को बीच में घसीटा और इस गिरफ्तारी को मुस्लिमों के साथ होती नाइंसाफी दिखाकर पेश किया। कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई लेकिन ट्रेंड जारी है। अब दूसरे पक्ष के लोग भी इसी नजरिए से उन्हें सोशल मीडिया पर गद्दार बताने लगे हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस मुस्लिम पहचान की वजह से कट्टरपंथी आर्यन खान गिरफ्तारी केस में संवेदना बटोरने का प्रयास कर रहे हैं। वही कट्टरपंथी उस समय उन्हें तरह-तरह की गाली देने से और काफिर कहने से नहीं चूँकते, जब वो घर में गणपति पूजन करते हैं या सोशल मीडिया पर किसी हिंदू त्योहार की बधाई देते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया