देशभक्ति को लेकर वीर सावरकर पर बनी फिल्म का ट्रेलर 4 मार्च 2024 को रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक नए तरह का विवाद सामने आया है। कुछ लोगों ने इस बात से आपत्ति जताई है कि फिल्म में भीम राव अंबेडकर के कैरेक्टर के लिए कास्टिंग अच्छी नहीं हुई है। वो एक्टर का रंग रूप देखकर इस कास्टिंग को जातिगत एंगल दे रहे हैं।
Casteist mindset of brahmin filmmakers in portraying Dr.B.R.Ambedkar. #TakeBackTrailer https://t.co/iRUKEK02ED
— Mayur Ramteke (@themayurramteke) March 5, 2024
हॉलीवुड में बनी फिल्म में अंबेडकर की छवि से तुलना करके दिखाया जा रहा है कि कैसे वीर सावरकर फिल्म में ऐसी कास्टिंग करके फिल्म निर्माताओं ने अपने ब्राह्मण माइंडसेट को दिखाया है।
Casteist mindset of brahmin filmmakers in portraying Dr.B.R.Ambedkar. #TakeBackTrailer https://t.co/iRUKEK02ED
— Mayur Ramteke (@themayurramteke) March 5, 2024
नितिन चव्हाण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “इस तरह इन्होंने अंबेडकर के रोल को सावरकर मूवी में कास्ट किया है। ये लोग चाहते हैं कि हर स्वतंत्रता सेनानी एक क्लाउन या विलन जैसा दिखे ताकि सावरकर को हीरो दिखाया जा सके।”
This is how they "cast" Ambedkar in Savarkar movie 🍿🎥
— Nitin Chavan (@a20nitin) March 5, 2024
They want every freedom fighter to look like a clown or villain to make Savarkar look like a superhero 🦸♂️ pic.twitter.com/227cxr4qty
द व्हाइट डार्क नाइट नाम के यूजर ने इस मामले में प्रकाश अंबेडकर और सूजत अंबेडकर को टैग करके लिखा कि जैसे चंद्र बोस ने अपना स्टैंड लिया। वैसे ही ही अंबेडकरवादियों की ओर से इस मुद्दे पर एक कड़ा स्टैंड प्रकाश अंबेडकर को भी लेना होगा।
ट्वीट में अपील की जा रही है कि प्रकाश अंबेडकर फिल्ममेकर को चेतावनी भेजें कि जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाबासाहब का लिंक सावरकर से था, उस पार्ट को हटाया जाए।
Hello @Prksh_Ambedkar ji and Dada @Sujat_Ambedkar, just like @Chandrakbose ji, you must also present a concrete ideological stand on behalf of all Ambedkarites. Please issue a warning to the filmmakers about refraining from linking Babasahab with Savarkar as shown in the trailer. https://t.co/eHGZ9dDkzc pic.twitter.com/RmWwTLgVtH
— The White-Dark Knight (@syndrome_knight) March 5, 2024
बता दें कि इससे पहले चंद्र कुमार बोस ने इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कहा था कि किसी शख्सियत को वैसा का वैसा प्रोजेक्ट करना बहुत जरूरी है। नेताजी सेकुलर नेता थे और राष्ट्रवादियों में राष्ट्रवादी थी। उनका लिंक सावरकर के साथ न दिखाया जाए।