महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ हो गई है। बीजेपी से रिश्ते तोड़ शिवसेना सरकार बनाने जा रही है। कॉन्ग्रेस-एनसीपी का समर्थन उसके साथ है। इस सियासी ड्रामे के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की बौछार हो गई है।
एक ट्विटर यूज़र्स ने क्रोधित महिला का चित्र लगाते हुए उसकी तुलना मध्य प्रदेश चुनाव के समय NOTA (उपरोक्त में से कोई नहीं) बटन के इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं से की। इसका तस्वीर को शेयर करने का मक़सद शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सहयोग न करने पर निराशा व्यक्त करना है।
#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/6J4xVhlenP
— ? (@firkey_) November 11, 2019
यूज़र्स ने अपने गुस्से को प्रकट करने के लिए लोकप्रिय फ़िल्मी दृश्यों का भी इस्तेमाल किया है।
Lut gaye hum teri mohabbat mein! Sound On ? #MaharashtraPoliticalCrisis #BJP #ShivSena #NCP pic.twitter.com/cevceBLAAN
— Arré (@ArreTweets) November 11, 2019
?? #ShivSenaCheatsMaharashtra pic.twitter.com/bOtA2xFAKx
— Dr. R E B E L (@GadhviLaxman) November 11, 2019
शिवसेना ने जनादेश को धोखा देकर भाजपा के बिना सरकार बनाने का फ़ैसला किया।
Aditya Thackeray’s Political Career. #ShivSenaCheatsMaharashtra pic.twitter.com/ZmkrbCTU0h
— विजयंत पटेल (@thelexwolf) November 11, 2019
*Shiv Sena ditches public mandate and decides to form govt without BJP*
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 11, 2019
BJP (to Shiv Sena) : In the long run.. pic.twitter.com/JzRFPRFIcp
शिवसेना को मिलने वाले कॉन्ग्रेस के समर्थन पर व्यंग्य करते हुए हिन्दी फ़िल्म करन-अर्जुन की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई। इस तस्वीर में अभिनेत्री राखी को सोनिया गाँधी, शाहरुख खान को उद्धव ठाकरे और सलमान ख़ान को आदित्य ठाकरे के रूप में दर्शाया गया।
Shivsena’s real “Matoshree”!#ShivSenaCheatsMaharashtra #shivsenacheatsbalasaheb #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/xl4sMj5gDA
— Know The Nation (@knowthenation) November 11, 2019
इसके अलावा, बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी एक तस्वीर शेयर कि जिसमें उन्होंने “Miyaun” लिखा। इस तस्वीर में एक बिल्ली है, जिस पर शिवसेना लिखा हुआ है और NCP प्रमुख शरद पवार दरवाज़े पर खड़े हैं जो बिल्ली को निहारते दिख रहे है।
Miyaun pic.twitter.com/rEefdveQ2E
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 11, 2019
गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 105, शिवसेना को 56, कॉन्ग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली है। भाजपा-शिवसेना और कॉन्ग्रेस-एनसीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन, ढाई साल के लिए सीएम पद की मॉंग पर शिवसेना के अड़ने के बाद भाजपा ने सरकार बनाने से कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार गठन का न्योता दिया था।
सोमवार को दिनभर चले सियासी ड्रामे के बाद कॉन्ग्रेस ने भी शिवसेना को समर्थन का ऐलान कर दिया है। हालॉंकि वह सरकार में शामिल नहीं होगी। कॉन्ग्रेस ने शिवसेना को बाहर से समर्थन देने की घोषणा करते हुए समर्थन पत्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेज दिया है।