इस्लामी स्कॉलर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता आमिर लियाकत हुसैन ने सोमवार (19 अप्रैल) को रमजान के महीने में टीवी पर नागिन डांस करके विवाद खड़ा कर दिया। विवाद इसलिए क्योंकि यह इस्लाम में ‘हराम’ है।
पाकिस्तान में टीवी पर रमजान के दौरान कई विशेष कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इन्हें ‘रमजान ट्रांसमिशन’ कहा जाता है। इन कार्यक्रमों में अश्लील चुटकुले, बेहूदा शायरियाँ और मनोरंजक गेम शो होते हैं जिससे दर्शकों का रमजान का महीने भर का समय कट सके। आमिर लियाकत दशकों से ‘रमजान ट्रांसमिशन’ के प्रमुख सदस्य रहे हैं। लियाकत पाकिस्तान के पूर्व धार्मिक मामलों के मंत्री भी रह चुके हैं।
सोमवार (19 अप्रैल) को रमजान ट्रांसमिशन के प्रसारित एपिसोड में लियाकत बॉलीवुड की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की नकल करते और नागिन डांस करते देखे गए। शो के दौरान लियाकत फर्श पर लोटने लगे और अपनी जीभ बाहर निकाल कर साँप की तरह व्यवहार करने लगे।
“میں ایسی ٹیم لاوں گا کہ آپ سوچ بھی نہیں سکتے”-IK pic.twitter.com/qUIWlxQfSO
— Abdul Moiz Jaferii (@Jaferii) April 19, 2021
सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर लियाकत हुसैन को नागिन डांस के लिए लताड़ा
पाकिस्तानी, जो अक्सर आमिर लियाकत की सराहना करते रहते हैं वो भी इस बार लियाकत से नाराज दिखे। उन्होंने लियाकत की रमजान के महीने में इस नौटंकी के लिए निंदा की।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “लेडीज एण्ड जेन्टलमैन, आपके सामने पेश है तीन बार के सबसे इंफ्लुएंट मुस्लिम, नेशनल असेंबली के सदस्य और जाने-माने मीडियाकर्मी ‘बैड बॉय’ आमिर लियाकत का नागिन डांस। मैं उन्हें सलाह दूँगा कि वो राजनीति छोड़ कर मीम बनाना शुरू कर दें।“
😂😂😂 Ladies and gentlemen…the member of national assembly, named thrice in most influential muslims, well known media personality presenting you his ‘Nagin dance’ the one and only bad boy Amir liaquat….
— IK (@Ik89276000) April 19, 2021
I will suggest him quit politics and start making memes 😂😂😂
एक और यूजर ने कहा, “क्या आमिर लियाकत हुसैन मानसिक रूप से बीमार हैं अथवा वह अटेन्शन के भूखे हैं? मुझे याद है कि कैसे मैं उनके रमजान ट्रांसमिशन को उत्सुकता से देखता था लेकिन अब उन्होंने पूरी इज्जत मिट्टी में मिला दी।“
Is Amir Liaquat Hussain mentally distorted or is he too desperate for the attention?I remember how eagerly I used to watch his Ramadan transmissions but he has lost all the respect.Utterly disgusting!! pic.twitter.com/Ib1ytOlXs1
— Dopamine (@dreamer_3216) April 19, 2021
अज़्का नूर ने कहा, “क्या कोई आलिम-ए-इस्लाम एक शैतान के रूप में रमजान ट्रांसमिशन कर सकता है?”
Kya koi alim-e-Islam shaitan k roop mai ramzan transmission kr skta ha?
— Azka Noor (@AzkaNoor16) April 18, 2021
आमिर लियाकत ने शो के दौरान एथलीट नसीम हमीद के साथ रेस भी लगाई। 20 मीटर की रेस में लियाकत गिरते-गिरते जीत गए। इस पर एक ट्विटर यूजर अरहाम ने पूछा, “रोजे की हालत में ख्वातीन (महिला) के साथ रेस लगाना जायज है?”
Rozey ki halat mein khuwateen k sath race lgana jaiz hei?
— arham (@__SMAS__) April 18, 2021
एक अन्य यूजर ने कहा कि टीवी शो रमजान ट्रांसमिशन के दौरान लियाकत का नागिन डांस उसे डराता है।
मलीहा हाशमी ने लियाकत का नागिन डांस देखकर एक फोटो पोस्ट की और कहा कि उन्हें अपना दिमाग साफ करने के लिए ऐसा ही कुछ करना चाहिए। फोटो में एक व्यक्ति अपना दिमाग साफ कर रहा है।
me after watching amir liaquat as nagin 😐 pic.twitter.com/PcJGlg2G0C
— Maleeha Hashmi (@MaleehaHashmi) April 19, 2021
आमिर लियाकत हुसैन की प्रतिक्रिया
नागिन डांस के कारण उत्पन्न हुए विवाद पर पाकिस्तान के नेता आमिर लियाकत हुसैन ने कहा कि जो भी उन पर मीम बना रहे हैं वह ऐसा करते रहें। उन्होंने कहा कि यदि उनके मीम बनाकर किसी का पेट चलता है तो चले। लियाकत ने यह भी कहा कि जो भी मीम बनाकर पैसे कमाते हैं उन्हें अपनी माँ से जाकर कहना चाहिए कि उन्होंने यह पैसे हराम से कमाए हैं। लियाकत ने यह भी कहा कि वह जो भी करते हैं अपनी मर्जी से करते हैं।
हिन्दू विरोधी कृत्य के लिए माँग चुके हैं माफी
इसी साल फरवरी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का मजाक उड़ाने के लिए आमिर लियाकत हुसैन ने हिन्दू देवी की तस्वीर का उपयोग किया था। इसके बाद हिन्दू समुदाय, सिविल सोसायटी और दूसरे पाकिस्तानी नेताओं ने लियाकत की आलोचना की। आलोचना के बाद लियाकत ने माफी माँगते हुए कहा था कि उन्हें पता है कि इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँची है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उनके मजहब ने उन्हें यही सिखाया है।