2 दिन में ही धड़ाम हुई आयुष्मान खुराना की ‘An Action Hero’, पिछली फिल्म फ्लॉप होने पर भारत को बताया था ‘होमोफोबिक सोच में डूबा हुआ देश’

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'एन एक्शन हीरो' बॉक्स ऑफिस पर कर रही निराश

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो (An Action Hero)’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बेहद खराब रही है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में सुधार के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, फिल्म दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के इस खराब प्रदर्शन के लिए आयुष्मान खुराना का वह बयान है, जिसमें उन्होंने भारत को होमोफोबिक बताया था।

दरअसल, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ शुक्रवार (2 दिसंबर, 2022) को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 1.31 करोड़ रुपए थी। हालाँकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है। लेकिन, अब शनिवार (3 दिसंबर, 2022) को फिल्म ने मात्र 2.16 करोड़ की कमाई की है।

इस प्रकार शुरुआती दो दिनों में ‘An Action Hero’ ने कुल मिलाकर 3.14 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे फिल्म के निर्माताओं को बड़ी निराशा हाथ लगी है। यदि आगामी 1-2 दिनों में फिल्म की कमाई में बड़ा सुधार नहीं आया तो आयुष्मान खुराना स्टारर यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है।

गौरतलब है कि फिल्म समीक्षकों ने ‘An Action Hero’ को लेकर अच्छे रिव्यूज दिए थे। कई क्रिटिक्स ने तो फिल्म को 4 स्टार देते हुए बेहतरीन फिल्म करार दिया था। हालाँकि, अब तक सामने आए आँकड़े बताते हैं कि करीब 45 करोड़ रुपए की लागत वाली इस फिल्म को अपनी लागत निकालने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं, हो सकता है कि फिल्म लागत भी न निकाल पाए।

भारत एक होमोफोबिक देश: आयुष्मान खुराना

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है कि बॉयकॉट ट्रेंड न होने के बाद भी फिल्म की इस आफलता के पीछे फिल्म की स्टोरी और एक्टिंग के अलावा आयुष्मान खुराना का वह बयान है जिसमें उन्होंने भारत को होमोफोबिक कहा था।

दरअसल, गत माह आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘An Action Hero’ के प्रमोशन में जुटे हुए थे। इस दौरान उनसे उनकी पिछली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की गई थी। इस दौरान, एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, “हमारा भारत एक होमोफोबिक देश है। मैंने ऐसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की, जिनपर ज्यादातर एक्टर काम करना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन, दुर्भाग्य है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस नहीं कर सकीं। इसकी असली वजह ये है कि हमारा देश अभी तक होमोफोबिक सोच में डूबा हुआ है।”

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था, “अगर मैंने रिस्क लेना छोड़ दिया तो दूसरों की तरह रूढ़ हो जाऊँगा, क्योंकि मुझे हमेशा से एकतरफा रहना ही पसंद है। मैं हिट या फ्लॉप की चिंता किए बिना उन प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहता हूँ, जिन्हें भविष्य में ले जाना सही है और मैं हमेशा उन्हीं सीमाओं को आगे धकेलता रहता हूँ। हालाँकि, मेरी फिल्में काफी कम बजट की होती हैं, जिनके फ्लॉप होने पर बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होता है। इसलिए, मैं रिस्क लेने से नहीं भागता।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया