‘रात के तीन बजे भी हीरो घर बुलाता है तो आपको जाना पड़ेगा, नहीं तो फिल्म से बाहर’: बॉलीवुड में हिरोइन का हाल मल्लिका शेरावत ने बताया

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर मल्लिका शेरावत का नया खुलासा (फोटो RK/Rkay का दृश्य(

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच नई नहीं है। कई एक्ट्रेसेस इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि काम पाने के लिए उन्हें कई तरह के समझौते (Compromise) भी करने पड़े हैं। ‘मर्डर’ एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक बार फिर मनोरंजन जगत के इस स्याह सच से पर्दा उठाया है।

मल्लिका शेरावत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में एक हीरोइन को अभिनेता कंट्रोल करते हैं। जो हिरोइन एक्टर्स की बातें मानती हैं, उन्हें वे पसंद करते हैं। मल्लिका ने कहा, “यहाँ यह बेहद साधारण चीज है। वे सिर्फ उन अदाकाराओं को पसंद करते हैं, जिन्हें वे कंट्रोल कर सकते हैं और जो उनके साथ समझौता करने को राजी होती हैं। मैं उनमें से नहीं हूँ। मेरा ऐसा व्यक्तित्व नहीं है। सभी ए-लिस्ट एक्‍टर ने मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया, क्योंकि मैं समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुई।”

हाथ से निकल जाएगी फिल्म

बातचीत के दौरान जब मल्लिका से ‘समझौता’ का मतलब पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा, “कुछ भी। वह कहेंगे बैठो, खड़ी हो जाओ। इतना ही नहीं, अगर हीरो आपको सुबह के तीन बजे कॉल करके घर बुलाता है तो आपको जाना होगा। अगर आप उस सर्कल में हैं और वे फिल्म कर रहे हैं। अगर आप नहीं जाते तो फिल्म से बाहर हो सकते हैं।”

अपने काम से काफी खुश हैं मल्लिका

मल्लिका शेरावत ने इंडस्ट्री में शुरू से ही अपनी पहचान एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में बनाई। वह ‘द मिथ’, ‘हिस्स’, ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ जैसी तमाम फिल्मों में नजर आईं। फिर अचानक वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। मल्लिका अब एक बार फिर फिल्मी दुनिया में लौटी हैं। वह पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म ‘आरके/आरके’ में नजर आईं। 

सिल्वर स्क्रीन से गायब होने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अपना बेस्ट करने की कोशिश की। मैंने अच्छे रोल्स खोजने की कोशिश की। मैंने कुछ गलतियाँ भी कीं, जैसे हम सब करते हैं। कुछ भूमिकाएँ अच्छी थीं, कुछ इतनी अच्छी नहीं थीं। यह एक एक्टर की जर्नी का हिस्सा है, लेकिन कुल मिलाकर यह शानदार रहा है।”

आगे उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा से हूँ। मुझे मर्डर फिल्म करनी पड़ी, जो इतनी फेमस हो गई कि जैकी चैन ने मुझे अपनी फिल्म में कास्ट किया। मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से दो बार मुलाकात की।” फिलहाल, मल्लिका अपने करियर में मिलने वाले ऑफर्स से बेहद खुश हैं। मल्लिका ने यह भी कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में अब तक जितना काम किया है, वह उससे खुश हैं और संतुष्ट हैं। बता दें कि मल्लिका इससे पहले भी कई बार कास्टिंग काउच पर बात कर चुकी हैं। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया