‘पार हो गई ओवरएक्टिंग की सीमा, VFX भी घटिया’: रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी की ‘Cirkus’ के ट्रेलर से बोर हुए लोग, पूछा – कॉमेडी कहाँ है?

रणवीर सिंह के डबल रोल वाली रोहित शेट्टी निर्देशित 'सर्कस' में दीपिका पादुकोण का भी स्पेशल अपीयरेंस

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस सहित कई सारे स्टार कास्ट हैं। फिल्म इसी महीने 23 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं।

रोहित शेट्टी की दूसरी फिल्मों की तरह सर्कस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत आशान्वित नहीं हैं। अधिकांश यूजर्स को फिल्म का ट्रेलर पसंद नहीं आया। फिल्म में गोलमाल ‘गोलमाल अगेन’ और ‘जुड़वा 2’ की मिक्स्चर करके रायता फैला दिया गया है।

उमैर संधू नाम के ट्विटर यूजर ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर लिखा, “पहली बार रोहित शेट्टी की फिल्म को जनता से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली! पब्लिक ने Cirkus ट्रेलर को बुरी तरह रिजेक्ट कर दिया है !!! सब कुछ बहुत खराब है, खासकर हरियाली वाला VFX।”

शिवा नाम के यूजर ने कहा कि तथाकथित मास सर्कस ट्रेलर में अब तक का सबसे अधिक ओवर ऐक्टिंग है।

मेजर नाम के ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “CirkusTrailer देखने के बाद। ले ऑडियंस*।”

नवनीत मुंद्रा नाम के यूजर ने लिखा, “ईमानदारी से कहूँ तो मुझे #CirkusTrailer पसंद नहीं आया !!! रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के कॉम्बिनेशन से बहुत अधिक उम्मीद कर रहा था। सेट आश्चर्यजनक रूप से कृत्रिम दिखते हैं, सीजीआई औसत दर्जे का है और ट्रेलर पेचीदा और लय विहीन है। आपके विचार क्या हैं?”

मनोज कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मीडिया और कुछ #SamosaSeller अनावश्यक हाइपिंग कर रहे थे। Cirkus TRAILER उनके मुखर ट्वीट से निचले दर्जे का है। रणवीर सिंह एक शानदार अभिनेता होने के बावजूद एक सीन में भी हमें हंसाने में नाकाम रहे हैं । हर पिक्चर में दीपिका को घुसेड़ना जरूरी है?”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया