सवाल: सैफ के साथ सेक्स सीन कैसे किया, करीना कपूर का जवाब: दिक्कत नहीं हुई, हम पहले से ही… चर्चा में ‘कुर्बान’ का ‘प्राइवेट ऑडिशन’

करीना कपूर और सैफ अली खान (कुर्बान फिल्म का एक दृश्य)

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल में एक शो के दौरान अपने और सैफ अली खान के बीच रिकॉर्ड हुए सेक्स सीन पर बात की। उन्होंने नेटफ्लिक्स के राउंडटेबल डिस्कशन के दौरान कुर्बान फिल्म के सीन पर बात करते हुए बताया कि वो लोग तो उससे पहले से ही डेट कर रहे थे।

दरअसल, शो के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनसे कुर्बान फिल्म में जो सैफ अली खान और करीना कपूर खान का सेक्स सीन था, उसपर सवाल किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “हम उससे पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हमने ऑडिशन दिया तो वो भी ठीक था। कोई परेशानी नहीं थी।”

आप करीना के इस जवाब को वीडियो के 38:00 सेकेंड के बाद सुन सकते हैं। उनकी यह बात सुन काजोल ने उनका मजाक भी उड़ाया कि वो उनका प्राइवेट ऑडिशन था। यहाँ काजोल की बात सुनकर सबको हँसी भी आई।

बता दें कि करीना कपूर ने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी। इससे पहले दोनों एक साथ लिव-इन में रहते थे। 5 साल एक दूसरे के साथ रहकर करीना और सैफ अली खान ने इसलिए शादी की, क्योंकि उन्हें बच्चे चाहिए थे। साल 2016 में उनके पहला बच्चा तैमूर अली खान हुआ। इसके बाद 2021 में जेह अली खान हुआ।

डर्टी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक बार करीना कपूर ने कहा था- “अब आप शादी इसलिए करते हो न क्योंकि आपको बच्चे चाहिए। मेरा मतलब है आप उसके बिना भी साथ में राह सकते हैं। मैं और सैफ शादी से पहले 5 साल लिव इन में रहे। हमने शादी इसलिए की क्योंकि हमको बच्चे चाहिए थी।”

एक्ट्रेस ने मैग्जीन में अपने पेरेंटिंग स्टाइल की भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपनी जिंदगी अपने बच्चों के आगे ही जीना चाहती हैं और अपने बच्चों के साथ सब कुछ करना चाहती हैं। उनका मानना है कि अगर वो लोग खुश रहेंगे तभी उनके बच्चे भी खुश रह पाएँगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया